अंतरराष्ट्रीय मीडिया में पाकिस्तानी विदेश मंत्री की लाइव बेइज्जती, एंकर ने कर दी बोलती बंद

अपने बड़बोलेपन के लिए कुख्‍यात पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अमेरिका में भारी बेइ‍ज्‍जती हो गई। संयुक्‍त राष्‍ट्र में इजरायल को घेरने के लिए अमेरिका पहुंचे पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने टीवी चैनल सीएनएन को लाइव इंटरव्‍यू दिया
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में पाकिस्तानी विदेश मंत्री की लाइव बेइज्जती, एंकर ने कर दी बोलती बंद

Pakistani Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi ; अपने बड़बोलेपन के लिए कुख्‍यात पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अमेरिका में भारी बेइ‍ज्‍जती हो गई। संयुक्‍त राष्‍ट्र में इजरायल को घेरने के लिए अमेरिका पहुंचे पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने टीवी चैनल सीएनएन को लाइव इंटरव्‍यू दिया।

इसमें कुरैशी ने बिना ठोस सबूत के इजरायल के खिलाफ सड़क छाप भाषा का इस्‍तेमाल किया। इस पर सीएनएन की एंकर ने उन्‍हें करारी झाड़ लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने कहा, 'इजरायल हार रहा है, अपने संबंधों के बाद भी वह मीडिया युद्ध में हार रहा है'

Pakistani Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi ; सीएनएन की एंकर बिआन्‍ना गोलोदरयगा के साथ इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने कहा, 'इजरायल हार रहा है। अपने संबंधों के बाद भी वह मीडिया युद्ध में हार रहा है।' इस पर बिआन्‍ना ने पूछा कि आप किस तरह के संबंध की बात कर रहे हैं। इस पर कुरैशी ने जवाब दिया, 'हाहाहा डीप पॉकेट।' पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायली बहुत प्रभावीशाली हैं और वे मीडिया को नियंत्रित कर रहे हैं।

'मैं इसे यहूदी विरोधी टिप्‍पणी मानती हूं' : एंकर

कुरैशी के इस नस्‍ली बयान पर बिआन्‍ना ने उन्‍हें घेर लिया और कहा कि 'मैं इसे यहूदी विरोधी टिप्‍पणी मानती हूं।' बिआन्‍ना ने जब कुरैशी को घेरा तो वह कहने लगे कि मीडिया के बारे में ऐसी धारणा है। इसके बाद जब सीएनएन की एंकर ने चीन में उइगर मुस्लिमों के खिलाफ अत्‍याचार के मुद्दे को उठाया तो वह बगले झांकने लगे। कुरैशी ने कहा कि वह इसके बारे में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्‍पणी नहीं करेंगे।

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने मुद्दे को कश्‍मीर की ओर ढकलने का प्रयास किया

इसके बाद पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री ने मुद्दे को कश्‍मीर की ओर ढकलने का प्रयास किया। कुरैशी अपने इस बयान के लिए अब सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इससे पहले कुरैशी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद से अपील की थी कि फलस्‍तीन में हिंसा को बंद कराया जाए। उन्‍होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब कहा जाए कि बहुत हो गया। कुरैशी अपने आका तुर्की के विदेश मंत्री के साथ अमेरिका पहुंचे हैं।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com