क्या आपका पटवारी भर्ती परीक्षा का एग्जाम सेंटर जयपुर है ? तो यहाँ देखे रुट मैप

ये पांचों बस स्टैंड 22 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक तक चालू रहेंगे।
क्या आपका पटवारी भर्ती परीक्षा का एग्जाम सेंटर जयपुर है ? तो यहाँ  देखे रुट मैप

जयपुर ट्रैफिक पुलिस के सामने पटवारी परीक्षा एक बड़ा टास्क है पहले रीट और si भर्ती परीक्षा को बिना ट्रैफिक जाम के सामना किये बगैर एग्जाम को व्यवस्थित ठंग से करवाया है वही अब पटवारी परीक्षा के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। 23 अक्टूबर को पटवारी भर्ती परीक्षा में दोनों पारियों में करीब 82 हजार और 24 अक्टूबर को दोनों पारियों में 92 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी (ट्रैफिक) श्वेता धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बाहर के जिलों से बसों में जयपुर आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 5 सेटेलाईट बस स्टैंड बनाए गए हैं। इसमें आगरा रोड से बसों में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए टीपी नगर बजरी मंडी,

दिल्ली रोड से आने वालों के लिए सूरजपोल अनाज मंडी, सीकर रोड से आने वालों के लिए विद्याधर नगर स्टेडियम, अजमेर रोड से आने वालों के लिए नारायण विहार, टोंक रोड से आने वालों के लिए दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केन्द्र पर बस अस्थाई बस स्टैंड बनाए हैं। ये पांचों बस स्टैंड 22 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक तक चालू रहेंगे।

बस स्टैंड और प्रमुख जगहों पर होंगे हैल्प बूथ

परीक्षार्थियों की सहायता के लिए यातायात पुलिस द्वारा सेटेलाईट बस स्टैंड और मुख्य-मुख्य स्थानों पर सहायता बूथ बनाए हैं। इन सहायता बूथों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर के अलावा परीक्षा केन्द्र तक जाने के लिए लोकल वाहन की जानकारी, रूट सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

'My Exam Center jaipur' ऐप के माध्यम से मिलेगी लोकेशन और रूट की जानकारी

एडिशनल डीसीपी राजेंद्र सिसोदिया ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 'My Exam Center jaipur' मोबाइल ऐप के माध्यम से जयपुर के सभी परीक्षा सेंटर की लोकेशन और रूट की जानकारी देख सकेंगे। मोबाइल ऐप के माध्यम से परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा सेंटर कोड से परीक्षा केन्द्र का गूगल लोकेशन पर रूट और दूरी देख सकता है। इस Off Line Mode में Save करने के लिए बटन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सुविधा 22 अक्टूबर शुक्रवार सुबह 10 बजे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com