IPL 2021 Match 29 DCvsPKBS : पंजाब को हराकर टॉप पर आया दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 7 विकेट से हरा दिया है।
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com

IPL 2021 Match 29 DCvsPKBS : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 7 विकेट से हरा दिया है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए।

जवाब में शिखर धवन (69 नाबाद) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से दिल्ली ने 18वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

दिल्ली की ये छठीं जीत है और इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर आ गई है।

वहीं पंजाब को पांचवीं हार झेलनी पड़ी है और टीम छठें स्थान पर ही अटकी हुई है।

Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com

पंजाब ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए

IPL 2021 Match 29 DCvsPKBS : पहले बल्लेबाजी करते हिए पंजाब ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए।

टीम के लिए कार्यवाहक कप्तान मयंक अग्रवाल ने 99 रन (नाबाद) की बेहतरीन पारी खेली।

उनके अलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज अच्छा योगदान नहीं दे पाया। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने 3 विकेट हासिल किए।

DC के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत की

जवाब में एक बार फिर DC के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत की, जिसने टीम की जीत की बुनियाद रखी।

धवन ने एक बार फिर जबरदस्त अर्धशतक जमाया और 69 रन (नाबाद) जड़कर टीम को 7 विकेट से जीत तक पहुंचाकर ही लौटे। दिल्ली की सीजन में ये छठीं जीत है

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में पंजाब टीम को दूसरी बार हराया है

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में पंजाब टीम को दूसरी बार हराया है।

पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

तब भी पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का टारगेट दिया था।

जवाब में दिल्ली टीम ने 4 विकेट गंवाकर 18।2 ओवर में ही 198 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था।

दोनों टीमें अब तक IPL में 28 बार आमने-सामने आ चुकी हैं

दोनों टीमें अब तक IPL में 28 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से पंजाब ने 15 और दिल्ली ने 13 मैच जीते हैं। दोनों के बीच हुए पिछले 9 मैच में पंजाब ने 5 और दिल्ली ने 4 मैच में जीत हासिल की।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com