PAKISTAN CRICKET BOARD : क्रिकेट खेलनी है तो ECB की शरण में जाएं..

PCB ने आजीवन प्रतिबंध झेल रहे लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें क्रिकेट खेलनी है तो वह अपना प्रतिबंध हटवाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से संपर्क करे
PAKISTAN CRICKET BOARD : क्रिकेट खेलनी है तो ECB की शरण में जाएं..

स्पोर्टस न्यूज. PAKISTAN CRICKET BOARD (PCB) ने आजीवन प्रतिबंध झेल रहे लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें क्रिकेट खेलनी है तो वह अपना प्रतिबंध हटवाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से संपर्क करे। लेग स्पिनर कनेरिया 2012 से PAKISTAN CRICKET BOARD  द्वारा प्रतिबंधित हैं और आजीविका कमाने के लिए क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने के उद्देश्य से पीसीबी से संपर्क साध चुके हैं।

PAKISTAN CB ने कहा है कि वह इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि उन्हें सजा ईसीबी ने दी थी। पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "ईसीबी भ्रष्टाचार रोधी संहिता का अनुच्छेद 6.8 इस मामले में लागू है। इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण जिसने एक खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया है, केवल उसके पास खिलाड़ी को क्रिकेट में भाग लेने की अनुमति देने का अधिकार है।

2018 के अंत में एक विदेशी टेलीविजन नेटवर्क के सामने खुद के दोषी होने की बात कबूली थी

इसलिए उन्हें ईसीबी से अपील करने की सलाह दी जाती है।" गौरतलब है कि दानिश कनेरिया PAKISTAN क्रिकेट इतिहास मेें सबसे सफल लेग स्पिनर हैं। वह पाकिस्तान के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं और 2012 में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सिंग में लिप्त होने की वजह से क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाए जाने से पहले 261 विकेट ले चुके थे। स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने से इंकार करने और बेगुनाह होने की दलील देने के बाद लेग स्पिनर ने आखिरकार 2018 के अंत में एक विदेशी टेलीविजन नेटवर्क के सामने खुद के दोषी होने की बात कबूली थी।

बद्रीनाथ धोनी को थोड़ा और बेहतर समझते हैं

वही :टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को युवाओं के मेंटॉर के तौर पर भी जाना जाता है। धोनी युवा खिलाडिय़ों में ऐसा कॉन्फिडेंस भर देते हैं कि खिलाड़ी सहजरूप से प्रेशर को पीछे छोड़ उम्दा परफॉर्मेंस करने लगते हैं। धोनी सालों से टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह काम कर रहे हैं। धोनी के साथ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके एस. बद्रीनाथ धोनी को थोड़ा और बेहतर समझते हैं।

बद्रीनाथ ने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी में धोनी को क्षमता नजर आ गई तो फिर वह उसे खुद को साबित करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देते हैं। बद्रीनाथ ने बताया कि अगर किसी खिलाड़ी के टेलेंट पर धोनी को विश्वास हो जाए तो वह उसे खुद को साबित करने का भरपूर मौका देते हैं, लेकिन अगर धोनी यह मान लें कि किसी खिलाड़ी में कुछ खास नहीं है तो फिर भगवान भी आकर धोनी को उसके पक्ष में बात करें तो भी उसका फायदा नहीं है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com