Olympic Winner सुशील कुमार को जेल में नहीं आयी नींद, रात का खाना भी नहीं खाया…पुलिस से छोड़ने की लगाता रहा गुहार

जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार हुए ओलंपिक विजेता सुशील कुमार पूछताछ के दौरान कई बार फूट-फूट कर रोये हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील को अपने किये पर पछतावा है।
Olympic Winner सुशील कुमार को जेल में नहीं आयी नींद, रात का खाना भी नहीं खाया…पुलिस से छोड़ने की लगाता रहा गुहार

Olympic winner Sushil Kumar : जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार हुए ओलंपिक विजेता सुशील कुमार पूछताछ के दौरान कई बार फूट-फूट कर रोये हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील को अपने किये पर पछतावा है।

ओलंपिक विजेता सुशील कुमार को बीते दिनों जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुशील के खास अजय सहरावत को भी गिरफ्तार किया है जिसके बाद दोनों से सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 6 घंटे पूछताछ की है।

फरार 9 आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है पुलिस

Olympic winner Sushil Kumar : खबरों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ कर मामले में शामिल फरार 9 आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

वहीं, पूलिस के मुताबिक, ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार को गिरफ्तारी और इस पूरे घटना के बाद अपने करियर की चिंता सता रही है।

सुशील को अपने किए पर काफी रोना आ रहा है। बताया जा रहा है सुशील को जब से लॉक-अप में बंद किया है वो कई बार फूट फूट कर रोये हैं साथ ही सुशील ने लॉक-अप में पहली रात खाना नहीं खाया और पूरी रात जगे रहे हैं।

सागर को मारना नहीं बल्कि उसे सबक सिखाना चाहता था – सुशील

वहीं, क्राइम ब्रांच की टीम मामले में सख्ती दिखाते हुए हर पहलू पर जांच करने की कोशिश कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम छत्रसाल स्टेडियम पहुंची और घटना स्थल का ग्राफ तैयार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुशील की मदद करने वाली महिला खिलाड़ी से भी पूछताछ की जा सकती है।

पुलिस ने सुशील और अजय के बयानों को क्रॉस चेक भी किया

वहीं, जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम मॉडल टाउन एम-ब्लॉक के उस फ्लैट पर भी पहुंची जहां से सुशील और उसके साथियों ने सागर और उसके दोस्तों को उगवा किया था। पुलिस ने सुशील और अजय के बयानों को क्रॉस चेक भी किया। एक बयान में सशुील ने पुलिस को कहा कि, वो सागर को मारना नहीं चाहता था बल्कि उसे सबक सिखाना चाहता था। बता दें, हाई प्रोफाइल केस में क्राइम ब्रांच की टीम कोई सख्त सबूत जुटाने में जुटी है और लगातार मामले की जांच कर रही है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com