मुख्यमंत्री अशोक गहलोत : 2 अक्टूबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी

सभा के दौरान गहलोत ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा वे 22 साल पहले कोटपूतली आए थे उस समय भी लोगों ने कोटपूतली को जिला बनाने की मांग की थी। इसके अलावा अन्य कई कस्बों से भी जिले की मांग हो रही है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा विकास का 70 साल का हिसाब लेने वाले 8 साल का हिसाब नहीं दे रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा विकास का 70 साल का हिसाब लेने वाले 8 साल का हिसाब नहीं दे रहे हैं।
Updated on

राजस्थान में चुनाव का रंग अब दिखने लगा है तो वही अब कटाक्ष का दौर भी शुरू हो गया है।। विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर तरह से पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है।

गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को बांटने व देश को तोड़ने की साजिश की जा रही है। वे कांग्रेस सेवा दल की ओर से आयोजित आजादी गौरव यात्रा के यहां पहुंचने और राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर डाबला रोड पर आयोजित जनसभा में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा व लोगों को जोड़ने के लिए 2 अक्टूबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी।

10 करोड़ की लागत से दो उच्च जलाशय का निर्माण कराने और राजकीय कन्या महाविद्यालय स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने की घोषणा की
10 करोड़ की लागत से दो उच्च जलाशय का निर्माण कराने और राजकीय कन्या महाविद्यालय स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने की घोषणा की

गहलोत ने कहा हमने विधायकों की मांगो को पूरा किया है

गहलोत ने भाषण में कहा की उन्होंने विधायकों की सभी मांगें पूरी की हैं। इसी कड़ी में राज्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक की मांग पर उन्होंने 10 करोड़ की लागत से दो उच्च जलाशय का निर्माण कराने और राजकीय कन्या महाविद्यालय स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कोटपूतली को जिला बनने की मांग पर कहा कि यहां की जिले की मांग पुरानी है। वे 22 साल पहले कोटपूतली आए थे उस समय भी लोगों ने कोटपूतली को जिला बनाने की मांग की थी। इसके अलावा अन्य कई कस्बों से भी जिले की मांग हो रही है। इसलिए नए जिलों को लेकर समिति का गठन किया गया है। इसकी रिपोर्ट आते ही नए जिलों के गठन पर फैसला किया जाएगा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com