राजस्थान में 5 RAS अधिकारियों के मंत्री के यहाँ तबादले,कुल 25 आरएएस के तबादले हुए

शंकरलाल सैनी को जयपुर एडीएम दक्षिण से एडीएम फोर्थ के पद पर लगाया है।
आरएएस अधिकारियो के तबादले
आरएएस अधिकारियो के तबादले

राजस्थान में मंत्री मंडल फेरबदल के बाद से अब राजनितिक नियुक्तियां होना शुरू होगयी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल यह आदेश जारी किए है। वही सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की जो खास अधिकारी है उनकी नियुक्ति कैबिनेट के कुछ चुनिंदा मंत्रियो के यहाँ की गई है। अभी कुछ और RAS अधिकारियों के ट्रांसफर होना बाकि है और जल्द ही उनके आदेश जारी हो जाएंगे।

पांच मंत्रियों के यहां RAS ऑफिसर को विशिष्ठ सहायक (एसए) लगाया है। आपको बता दे की इनमे से कुछ मंत्री पायलट गुट के करीबी है। मंत्री विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, महेश जोशी, टीकाराम जुली और मुरारीलाल मीणा के विशिष्ठ सहायक लगाए गए हैं। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के विशिष्ठ सहायक रहे महेंद्र शर्मा को अब ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा के यहां उसी पद पर लगाया है। कार्मिक विभाग ने देर रात 25 आरएएस अफसरों के तबादले किए।

मातादीन मीणा को जयपुर के जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पोस्टिंग दी है

मातादीन मीणा जयपुर के नए जिला आबकारी अधिकारी, कई अफसर इधर उधर एपीओ चल रहे उन पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्यान दिया है मातादीन मीणा को जयपुर के जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पोस्टिंग दी है। जयपुर के जिला आबकारी अधिकारी पद से सुनील भाटी का तबादला डीआईजी स्टांप के पद पर किया है। शंकरलाल सैनी को जयपुर एडीएम दक्षिण से एडीएम फोर्थ के पद पर लगाया है।

हनुमानमल ढाका को कृषि विपणन विभाग में अतिरिक्त निदेशक लगाया है। शिवप्रसाद सिंह को संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग, जयनारायण मीणा को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा, जयपुर, विष्णु कुमार गोयल को अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा, निमिषा गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पोस्टिंग दी है।

आरएएस अधिकारियो के तबादले
आरएएस अधिकारियो के तबादले

जो खास अधिकारी है उन्हे नजदीकी मंत्री अपने पास लगा रहे है

महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का तबादला महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, उदयपुर की रजिस्ट्रार श्वेता फगेड़िया का तबादला राजसमंद जिला परिषद के एसीईओ पद पर किया हैं फिलहाल रजिस्ट्रार की पोस्ट खाली है। इस पद पर भी सरकार का ध्यान है जल्द नियुक्ति की जाएगी।राजस्थान में मंत्री मंडल विस्तार के बाद से अब अधिकारियों का ट्रांसफर का सिलसिला जारी होगया है। वही राजनितिक नियुक्ति भी होने लगी है सूत्रों कि माने तो बताया जा रहा है कि जो खास अधिकारी है उन्हे नजदीकी मंत्री अपने पास लगा रहे है।

गहलोत सरकार ने पांच मंत्रियों के यहां RAS ऑफिसर को विशिष्ठ सहायक लगाया है। जो की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके आदेश जारी किए है। बता दे की मंत्री विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, महेश जोशी, टीकाराम जुली और मुरारीलाल मीणा के विशिष्ठ सहायक लगाए गए हैं। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के विशिष्ठ सहायक रहे महेंद्र शर्मा को अब ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा के यहां उसी पद पर लगाया है। कार्मिक विभाग ने देर रात 25 आरएएस अफसरों के तबादले किए। गहलोत सरकार के इस बड़े आधिकारिक फेरबदल के बाद कैबिनेट मंत्रियो पर भी कड़ी निगरानी रह सकती है।

अभी और भी मंत्रियों के यहां आरएएस अफसरों की एससए पद पर पोस्टिंग होना बाकी है।

वही इस तबादला सूची में मंत्रियों के यहां एसए लगाए अफसर भी शामिल हैं। पशुपालन विभाग में उपसचिव लक्ष्मीकांत बालोत को कृषि विपणन मंत्री मुरारलाल मीणा का एसए बनाया है। उच्च शिक्षा विभाग में उपसचिव संजय शर्मा को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, जयपुर में एडीएम फोर्थ अशोक कमुार को जलदाय मंत्री महेश जोशी का एसए लगाा है। अलवर एडीएम राकेश कुमार को टीकाराम जुली का एसए लगाया है। जिन मंत्रियों के यहां एसए लगे हैं, उनमें से चार मंत्रिमंडल फेरबदल में नए बने हैं, जुली प्रमोट हुए हैं। अभी और भी मंत्रियों के यहां आरएएस अफसरों की एससए पद पर पोस्टिंग होना बाकी है।

आरएएस अधिकारियो के तबादले
CM Ashok Gehlot : राजस्थान में आर्थिक व्यवस्था को तगड़ा झटका

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com