जेपी नड्डा: राजस्थान में भाजपा तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी

भाजपा राजस्थान इकाई द्वारा ‘जन आक्रोश यात्रा’ और ‘जन आक्रोश सभाओं’ के सफल आयोजन के लिए प्रदेश नेतृत्व और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं
जेपी नड्डा: राजस्थान में भाजपा तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी
Updated on

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दावा किया कि राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर उनकी पार्टी तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

जयपुर की बेटी से हो रही नड्डा के बेटे की शादीBJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी जयपुर की रिद्धि से हो रही है। ऐसे में आज कार्यसमिति की बैठक के बाद 25 जनवरी तक नड्डा अपने बेटे हरीश की वैडिंग सेरेमनी के फंक्शंस अटैंड करेंगे। 26 जनवरी को जयपुर से उनका परिवार बहू रिद्धि के साथ ही विदाई लेगा। बता दें कि नड्डा के बेटे की शादी होटल इंडस्ट्री बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हो रही है। 24 और 25 जनवरी को शादी समारोह की अलग- अलग रस्में होंगी। वहीं 25 जनवरी की शाम जयपुर के होटल राजमहल पैलेस वैडिंग सेरेमनी है। जहां शादी का जश्न और डिनर पार्टी का प्रोग्राम है। इसमें कई VVIP मेहमानों के आने की सम्भावना है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जबकि बाकी सभी पार्टियां ‘‘फैमिली पार्टी’’ (परिवार वाली पार्टी) बनकर रह गई हैं। यहां भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 2023 में राजस्थान में भाजपा की तीन चौथाई बहुमत की सरकार बनेगी, बार-बार भाजपा की सरकार बनेगी।

वही प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। वहीं गुटबाजी खत्म कर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चिंतन और मंथन किया गया। पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता को एक्टिव करने पर चर्चा की गई। जिसके तहत पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेशभर में प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com