राजस्थान सरकार का देर रात फरमान: 239 RAS अधिकारियों का किया ट्रांसफर,विवादों में रहे अधिकारी का नाम भी लिस्ट में

हाल ही में अलवर के राजगढ़ में मंदिरों पर कार्रवाई को लेकर विवादों में आए आरएएस अधिकारी केशव कुमार मीणा को निलंबित कर दिया गया।
गहलोत सरकार के इन तबादलों की प्रक्रिया में कई विवादित अधिकारी भी शामिल है।
गहलोत सरकार के इन तबादलों की प्रक्रिया में कई विवादित अधिकारी भी शामिल है।

राजस्थान सरकार ने देर रात फरमान जारी कर RAS अधिकारियों का तबादला किया है। गहलोत सरकार के इन तबादलों की प्रक्रिया में कई विवादित अधिकारी भी शामिल है। जिनका किसी ना किसी मामले में नाम सामने आया है। 239 अधिकारियों का तबादला किया गया है। हाल ही में अलवर के राजगढ़ में मंदिरों पर कार्रवाई को लेकर विवादों में आए आरएएस अधिकारी केशव कुमार मीणा को निलंबित कर दिया गया। नीचे लिस्ट में देखें किसका कहा से कहा स्थानांतरण हुआ।

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान

देखें किसे कहां लगाया

कजोड़मल डंडिया : अतिरिक्त आयक्त (प्रथम) ई.जी.एस., जयपर

लेखराज तोसावड़ा : अतिरिक्त आयक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर, जयपुर

पखराज सेन : अतिरिक्त आयुक्त (वैट एण्ड आई.टी.), वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर

मुकुल शर्मा : संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (क-3) विभाग, जयपुर

रामनिवास मेहता : संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-2/नियम) विभाग, जयपुर

दुर्गेश कुमार बिस्सा : अतिरिक्त आयुक्त, सीएडी, आईजीएनपी, बीकानेर

डॉ. अरूण गर्ग : सलाहकार (इन्फ्रा), रीको जयपुर

बाबलाल गोयल : अतिरिक्त आयुक्त (पी.आर.एन. एवं पनर्वास) जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर

बाल मुकुन्द असावा : सचिव, नगर विकास न्यास, उदयपुर

हनुमान मल ढ़ाका : संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, जयपुर

अरूण कुमार हसीजा : संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग, जयपुर

अरूण प्रकाश शर्मा : अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), एचसीएम रीपा, बीकानेर

कमलराम मीणा : सचिव, नगर विकास न्यास, भरतपुर

रामस्वरूप सचिव : उपायुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जयपुर

जगवीर सिंह : संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर

डॉ. गिरीश पाराशर : अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जयपुर

गोपाल राम बिरदा : आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर

विवेक कुमार : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्‌ अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), चुरू

डॉ. प्रेम सिंह चारण : अतिरिक्त आयुक्त, उपनिवेशन, बीकानेर

नारायण सिंह चारण : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सिरोही

रामनिवास जाट-॥ : रजिस्ट्रार, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर

परशुराम धानका : अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, टोंक

जय नारायण मीणा : सचिव, जोधपुर विकास प्राधिकरण

डॉ. महेन्द्र लोढ़ा : अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग, अजमेर

डॉ. भागचन्द बधाल : अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर

अशोक कुमार-॥ : उपायुक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर विभाग, उदयपुर

सुरेश कुमार नवल : निदेशक (अराजपत्रित), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर एवं अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग, जयपुर

दिनेश कुमार शर्मा : अतिरिक्त जिला कलक्टर, जयपुर-प्रथम

जय सिंह : अतिरिक्त निदेशक, कृषि, जयपुर

कैलाश चन्द्र यादव : विशिष्ठ सहायक, मंत्री, राजस्व विभाग, जयपुर

कालूराम : अतिरिक्त निदेशक, लोक सेवाऐं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर

निशा मीणा : संयुक्त शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर

श्वेता फगोड़िया : अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, उदयपुर

दाताराम : अतिरिक्त जिला कलक्टर, जैसलमेर

नीतू राजेश्वर : उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर

ओंकार मल : रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर

हरभान मीणा : शासन उप सचिव, कार्मिक (क-2/नियम-वादकरण), जयपुर

अमृता चौधरी : अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), जयपुर (पूर्व)

मोहम्मद अबूबक्र : अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर (दक्षिण)

भागीरथ बिश्नोई : उपायुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, जोधपुर

शेलेन्द्र देवडा : उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जोधपुर

नरेन्द्र पाल सिंह : उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, बीकानेर

शम्भू दयाल मीणा : उपायुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, कोटा

प्रभा गौतम : अतिरिक्त जिला कलक्टर, उदयपुर

राजपाल सिंह : आयुक्त, नगर निगम, कोटा दक्षिण

ओम प्रकाश बिश्रीई : अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर

डॉ. प्रिया बलराम शर्मा : शासन उप सचिव, कार्मिक (ख), जयपुर

डा. प्रवीण कुमार: अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर,

भावना शर्मा: उप निदेशक महिला एवं बाल विकास, बारां

प्रहलाद सहाय नागा: विशिष्ठ सहायक, मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जेल

विभाग, पंचायती राज के अधीनस्थ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (स्वतंत्र प्रभार), जयपुर (टीकाराम जूली)

सीमा शर्मा: अतिरिक्त महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन), अजमेर

ऋषिबाला श्रीमाली: रजिस्ट्रार, तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर

रौनक बैरागी : अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन, उप सचिव (तृतीय), पंचायती राज विभाग, जयपुर

कीर्ति राठौड : उपायुक्त, जनजाति क्षत्रीय विकास विभाग, बांसवाड़ा

गोविन्द सिंह राणावत : अतिरिक्त आयुक्त टीएडी, उदयपुर

अनीता मीणा : भू-प्रबन्ध अधिकारी, उदयपुर

नीलिमा तक्षक : रजिस्ट्रार, राजस्थान विवि

रंजीता गौतम : अतिरिक्त निदेशक (शिशु), समेकित बाल विकास विभाग, जयपुर

मंजू : अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर

चावण्डदान चारण : जिला रसद अधिकारी, उदयपुर

अमानुललाह खान : अतिरिक्त जिला कलेक्टर, (सीलिंग) न्यायालय, बूंदी

रामचन्द्र बैरवा : उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, बीकानेर वृत

राकेश कुमार गुप्ता : विशेषाधिकारी (भूमि अवाप्ति), रीको, जयपुर

ब्रजमोहन बैरवा : अतिरिक्त जिला कलक्टर, कोटा

मेघराज सिंह मीणा : उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज

डॉ. गुन्जन सोनी : अतिरिक्त जिला कलक्टर, भिवाड़ी (अलवर)

बृजमोहन नोगिया : शासन उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, जयपुर

हरीसिंह मीणा : राजस्व अपील अधिकारी, चित्तौड़गढ़

डॉ. सुनीता पंकज : सचिव (प्रशासन), जोधपुर विद्युत वितरण निगम

अखिलेश कुमार : अतिरिक्त जिला कलक्टर, अलवर

सोहन राम चौधरी : उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर

रामचरण शर्मा : अतिरिक्त जिला कलक्टर,राजसमन्द

गहलोत सरकार के इन तबादलों की प्रक्रिया में कई विवादित अधिकारी भी शामिल है।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में C-60 कमांडोज और नक्सलियों के बीच फायरिंग, 13 नक्सली ढ़ेर, 6 के शव बरामद

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com