केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा होने जा रहा है। इस दौरे के कई मायने लगाए जा रहे है। लेकिन यह समय तय करेगा की आखिर किसकी लगेगी क्लास और किसको दी जाएगी वार्निंग ? क्यों की जिस तरह से बीजेपी में गुट की राजनीती चल रही है। और राजनीती में बीजेपी की एक अलग तस्वीर निकलकर सामने आ रही है।
जिससे बीजेपी के दो धड़े बनते हुए दिखाई दे रहे है। एक तरफ नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, सतीश पूनिया और वही दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिन्होंने हाल ही में गुलाब चंद कटारिया के गृह जिले में शक्ति प्रदर्शन किया है। लेकिन देखना यह होगा की अमित शाह आखिर किसकी क्लास लेते ?
वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि गुटबाजी दूर करने के लिहाज से अमित शाह का यह दौरा काफी अहम हो सकता है।
जनप्रतिनिधि सम्मेलन के बाद शाम करीब 6 बजे यह मुलाकात होगी
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मिशन 2023-24 के तहत राजस्थान और केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जरूरी टिप्स राजस्थान बीजेपी के 10 टॉप नेताओं को देंगे। शाह ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां,प्रभारी अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाचंद कटारिया,उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, चारों केन्द्रीय मंत्री- गजेन्द्र सिंह शेखावत,अर्जुनराम मेघवाल,कैलाश चौधरी,भूपेन्द्र यादव,पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सांसद ओमप्रकाश माथुर से अलग से वन-टू-वन मुलाकात रखी है।
Like and Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube