भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा के गिरफ्तारी को लेकर चले सियासी ड्रामे में एक बार फिर नया पेंच देखने मिला। दिनभर चले तमाशे के बाद हरियाणा पुलिस ने तजिंदर बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद दिल्ली पुलिस बग्गा के साथ वापस दिल्ली पहुंच गई। बता दे की पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार कर मोहाली कोर्ट में पेश करने के लिए पंजाब ले जा रही थी। इसी दौरान जब पुलिस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से होते हुए गुजरी तो हरियाणा पुलिस ने उसे रोक लिया और दिल्ली पुलिस के आदेश पर बग्गा को पंजाब लेकर जाने से मना कर दिया। दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर को घेर रखा है और उसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजीतिक रोष के चलते पुलिस आदि जैसे संस्था का इस्तेमाल करना अब आम हो गया है और इस बार बारी आप सरकार की है। भाजपा नेता तजिंदर बग्गा(Tajjinder Singh Bagga) को आख़िरकार पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप था की बग्गा ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म कश्मीर फाइल्स के सिलसिले में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी और भाजपा में लगातार बयानबाजी हो रही थी इसके अलावा आम आदमी पार्टी के तरफ से बग्गा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई की गई थी जिसके बाद आज पंजाब पुलिस द्वारा ये कारवाई की गई।