जयंत को मिला राज्यसभा का टिकट, सपा - रालोद के संयुक्त प्रत्याशी होंगे जयंत

बातें चल रही थी डिम्पल यादव को राज्यसभा का टिकट मिलने की लेकिन शाम होते होते खबर आई की अखिलेश यादव ने राज्यसभा टिकट के लिए राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को चुन लिया है।
जयंत को मिला राज्यसभा का टिकट, सपा - रालोद के संयुक्त प्रत्याशी होंगे जयंत
credits - PTI
Updated on

सूबे की सियासत गर्माती जा रही है। कहते हैं कुर्सी एक ऐसी चीज है जिसके लिए एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी एक साथ हो जाती है। ऐसा एक वाकया देखने को मिला था यूपी के विधानसभा चुनाव में।

कभी एक दूसरे का सामने से विरोध करने वाली राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी एक साथ हो गई थीं और भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी थी।

ये ही दोस्ताना अब देखने को मिली है राज्यसभा चुनावों के नामांकन में। राज्यसभा के लिए सपा ने जयंत चौधरी का नाम घोषित किया है।

डिम्पल की जगह जयंत को मिला टिकट

बातें चल रही थी डिम्पल यादव को राज्यसभा का टिकट मिलने की लेकिन शाम होते होते खबर आई की अखिलेश यादव ने राज्यसभा टिकट के लिए राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को चुन लिया है। जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

सपा प्रमुख ने किया ट्वीट कर एलान

उत्तर प्रदेश में हो रहे 11 सीटों के राज्यसभा चुनावों के लिए सपा ने एक और प्रत्याशी का एलान कर दिया है। सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई कि जयंत चौधरी सपा और आरएलडी के संयुक्त राज्यसभा प्रत्याशी होंगे।

कपिल सिब्बल ने भरा पर्चा, सपा ने किया समर्थन

बता दें कि इनसे पहले जावेद अली और कपिल सिब्बल भी सपा की तरफ से नामांकन कर चुके हैं। बुधवार को कपिल सिब्बल ने पर्चा भरा था और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामगोपाल वर्मा मौजूद रहे थे।

बता दें कपिल सिब्बल ने कहा है कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस छोड़ दी थी और निर्दलीय ये पर्चा भरा है। सपा ने उनको समर्थन दिया है।

credits - PTI

सपा की तीन सीट पक्की, एक के लिए होगी टक्कर

उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीट हैं जिनमें से 2 रिक्त हैं। तो ऐसे में एक सीट के लिए 36 विधायक चाहिए।

बीजेपी के पास 273 विधायक हैं तो उनकी 7 सीट तो पक्की हैं वहीं सपा के पास 125 विधायक हैं तो सपा के 3 सीटें पक्की हैं।

अब बची एक सीट जिसके लिए टक्कर रहने वाली है और सपा और भाजपा में एक दूसरे खेमे में सेंध लगाने की कवायद होगी।

जयंत को मिला राज्यसभा का टिकट, सपा - रालोद के संयुक्त प्रत्याशी होंगे जयंत
स्पिनर से पेसर बने अश्विन, तूफान मेल स्पिन गेंद फेंक से चौंकाया‚ जानिए कितनी थी रफ्तारॽ
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com