UP ELECTION: बिकनी विवाद पर कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालो को दिया करारा जवाब

अपने बोल्ड बिकनी फोटो के कारण गौतम इस विधान सभा चुनाव में चर्चा का विषय बनी हुई है
अर्चना गौतम

अर्चना गौतम

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक महिला उम्मीदवार सोशल मीडिया और कई प्लेटफार्म पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हस्तिनापुर से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम की बिकनी में तस्वीरें वायरल होने के बाद उनपर विभिन्न तरह की टिप्पणी की गई। इसपर अर्चना ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

मेरठ जिले की निवासी 26 वर्षीय अर्चना गौतम ने एक मीडिया से बातचीत करते हुए कहा , मेरे ऊपर कुछ लोग टिप्पणी कस रहे हैं उनसे यही कहना चाहूंगी कि, मैंने किसी की हत्या नहीं की है। मैंने भारत को रिप्रेजेंट कर रही हूँ । मैंने कोई गुनाह नहीं किया, न किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मेरे ऊपर इस तरह कि टिप्पणी क्यों ?गौरतलब है की विधान सभा चुनाव नजदीक है और कांग्रेस से अर्चना गौतम प्रत्याक्षी भी है। अपने बोल्ड बिकनी फोटो के कारण गौतम इस विधान सभा चुनाव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

भारतीय जनता पार्टी में भी नेत्रिया है जो फिल्म जगत से जुड़ी रही हैं। इनमें दो मुख्य नाम स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी हैं, इन्होंने फिल्मों में काम किया है और छोटे कपड़े पहने हैं, जबकि कभी भारत का नेतृत्व भी नहीं किया। लेकिन मैंने किया है और 30 देशों के उम्मीदवारों से टक्कर देकर पहला स्थान प्राप्त किया।

<div class="paragraphs"><p>अर्चना गौतम</p></div>

अर्चना गौतम

2018 में मिस बिकनी इंडिया का खिताब अपने नाम किया

उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दी है। इसी बीच कांग्रेस ने अपने पहली सूची जारी कर हस्तिनापुर सीट से अर्चना गौतम को उम्मीदवार बनाया। हालांकि, अर्चना की प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई लोगों ने उनपर निशाना साधा है।

दरअसल अर्चना गौतम मॉडल और एक अभिनेत्री है। अपने करियर की वजह से वह मुंबई में रहती हैं। उन्होंने 2014 में मिस यूपी और 2018 में मिस बिकनी इंडिया का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने मिस कॉसमॉस में भी भारत को रिप्रेजेंट किया है। बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा तमिल फिल्मों में भी उन्होंने भूमिका निभाई है।

उन्होंने आगे कहा, मैं अपने हस्तिनापुर के लोगों के साथ एक नई जिंदगी शुरू करने जा रही हूं। लेकिन कुछ लोग मेरे कपड़ो से मेरे चरित्र का फैसला कर रहें हैं। आज के दौर में लड़कियां लड़कों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। किसी को कोई हक नहीं बनता मेरे कपड़ो से मेरे चरित्र पर फैसला करें।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube


<div class="paragraphs"><p>अर्चना गौतम</p></div>
CM Ashok Gehlot : राजस्थान में आर्थिक व्यवस्था को तगड़ा झटका

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com