सभी से सीख लूंगी, प्रज्ञा सिंह ठाकुर

उन्होंने भाजपा के पितृपुरुषों को याद करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.
सभी से सीख लूंगी, प्रज्ञा सिंह ठाकुर
Updated on

मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आज अपनी प्रचंड जीत के बाद कहा कि वे सभी से सीख लेंगी और भोपाल संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई काेर-कसर नहीं छोड़ेंगी.

सुश्री ठाकुर आज अपनी जीत के बाद यहां स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंची. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने भाजपा के पितृपुरुषों को याद करते हुए सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उनकी जीत के लिए भीषण गर्मी में मेहनत करते रहे. सुश्री ठाकुर ने कहा कि 70 साल तक शोषित जीवन जीते रहे राष्ट्र ने पिछले पांच सालों में इससे उबरने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दोबारा विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि वे राजनीति में नई हैं और इसीलिए सभी से सीख रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले पांच साल अपने कार्यकाल में भोपाल के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी. सुश्री ठाकुर ने भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को करीब तीन लाख 65 हजार मतों से हराया है.

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com