PowerGrid InvIT IPO : पावरग्रिड InvIT आईपीओ में निवेश का मौका, इसके बारें में जानिए वो सब जो आप जानना चाहते है..

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मालिकाना हक वाली पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ आज यानी 29 अप्रैल को खुल गया है। इस इश्यू में 3 मई 2021 तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए शेयर की कीमत 99-100 तय किया है।
PowerGrid InvIT IPO : पावरग्रिड InvIT आईपीओ में निवेश का मौका, इसके बारें में जानिए वो सब जो आप जानना चाहते है..

PowerGrid InvIT IPO : पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मालिकाना हक वाली पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट का आईपीओ आज यानी 29 अप्रैल को खुल गया है। इस इश्यू में 3 मई 2021 तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए शेयर की कीमत 99-100 तय किया है।

आईपीओ का साइज 7734 करोड़ रुपये का है। PowerGrid InvIT IPO में 4,993.48 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और यूनिट होल्डर्स की तरफ से रखा जाने वाला 2,741.51 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

शेयर की कीमत 

PowerGrid InvIT IPO :  इस IPO का साइज 7,734 करोड़ रुपए है। यानी कंपनी इस IPO के जरिए 7,734 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस InvIT IPO में 4,993.48 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू यानी नए शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि 2,741.51 करोड़ रुपए के शेयर यूनिटहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल के जरिए शामिल किए जाएंगे। इस InvIT IPO के शेयर का प्राइस बैंड 99-100 रुपए प्रति यूनिट तय किया गया है। यानी आपको 99-100 रुपए प्रति यूनिट की दर पर शेयर मिलेगा।

सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपना विनिवेश लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये का रखा

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन का यह फैसला ऐसे समय आया है, जबकि सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपना विनिवेश लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये रखा है। InvIT एक सामूहिक निवेश स्कीम की तरह होती है। यह म्यूचुअल फंड की तरह काम करती है। इसमें व्यक्तिगत या संस्थागत निवेशक किसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में सीधा निवेश कर सकते हैं। सीधे निवेश की वजह से उस प्रोजेक्ट्स की आय से रिटर्न के तौर पर कमाई कर सकते हैं।

क्या होता है InvIT?

इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट यानी InvIT एक सामूहिक निवेश योजना है। यह म्यूचुअल फंड जैसी योजना ही है। म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी शेयरों में निवेश का मौका मिलता है। वहीं InvIT के जरिए सड़क और बिजली जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं में निवेश किया जाता है। InvIT को सेबी (इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) विनियमन, 2014 के जरिए विनियमित किया जाता है।

जरूरी तारीख

IPO कब खुलेगा : 29 अप्रैल, 2021

IPO कब बंद होगा : 3 मई, 2021

शेयर अलॉटमेंट की तारीख : 10 मई, 2021

रिफंड डेट : 11 मई, 2021

डीमैट अकाउंट में कब आएगा शेयर : 11 मई, 2021

IPO लिस्टिंग डेट : 17 मई, 2021

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com