प्रयागराज :सर्व ब्राह्मण एकता मिशन ने किया सभा का आयोजन ,ब्राह्मणो से एकजुट होने का किया आह्वान

यूपी की प्रयागराज जिले की शिवराजपुर गांव की हनुमान मंदिर मे हुआ सर्व ब्राह्मण एकता मिशन के सभा का आयोजन ,संयोजक गौरव द्विवेदी ने किया ब्राह्मणो से एकजुट होने का आह्वान
प्रयागराज :सर्व ब्राह्मण एकता मिशन ने किया सभा का आयोजन ,ब्राह्मणो से एकजुट होने का किया आह्वान

प्रयागराज: शिवराजपुर मे महावीर हनुमान मंदिर प्रांगढ़ मे ब्राह्मण समाज मे एकता और समस्याओ को लेकर सर्व ब्राह्मण एकता मिशन के बैनर तले एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे बारा विधान सभा के कई सम्मानित ब्राह्मण समाज के समाजसेवी और युवा शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी ,साथ ही एकजुट हो कर समाज की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया।

गौरव द्विवेदी के संयोजन मे हुई सभा

संगठन के प्रमुख नेता गौरव द्विवेदी ने इस सभा का आयोजन किया और सम्मिलित हुए सभी वरिष्ठ लोगो का फूल मालाओ से सत्कार कियासाथ ही आये हुए सभी लोगो का आने के लिए आभार प्रकट किया। सभा का संचालन सत्यम तिवारी ने किया।

लोगो ने रखी अपनी राय

सभा मे मौजूद समाजसेवी पूर्व प्रधान राम ललक मिश्र ने विशेष रूप से संगठन को आगे बढ़ने मे मार्गदर्शक की भूमिका मे सहयोग करने की बात कही। पप्पू तिवारी ने इस दौरान हर प्रकार से मदद देने का आश्वाशन दिया। पंचेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी ब्राह्मण समाज का व्यक्ति आपस मे एक दूसरे को नीचा दिखने की कोशिश न करें और जरुरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग करें तभी हमारा समाज संगठित और सुरक्षित रह सकता है।

आगे भी सभाएं आयोजित करेगा संगठन

इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राम ललक मिश्र , राम सेवक पांडेय ( नारायण ) , हरीश प्रसाद त्रिपाठी ,संजीव त्रिपाठी ,राकेश मिश्र ,अशोक कुमार त्रिपाठी , रितेश तिवारी ,नीरज त्रिपाठी , सचिन त्रिपाठी ,आनंद पांडेय ,मुन्ना सोहगौरा ,लहू पंडित प्रतापपुर ,रामानंद त्रिपाठी ,ऋतिक त्रिपाठी ,नितिन तिवारी ,कल्लू तिवारी ( अधिवक्ता ) उमाकांत त्रिपाठी आदि इलाके से तमाम ब्राह्मण एकत्रित व मौजूद रहे साथ ही इस बात पर चर्चा हुई कि कम से कम महीने मे एक बार इस प्रकार की बैठक आपस मे आगे भी होनी चाहिए ताकि छेत्र कि तमाम ब्राह्मण समाज कि लोग एक दूसरे से अपनी बात शेयर कर सकें और संगठित हो सकें जिससे आने वाले समय मे समाज सुरक्षित बन सके।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com