प्रयागराज : होली और शब -ए- बारात के पर्व एक साथ होने जा रहे हैं इस मद्देनजर पुलिस ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। शांतिपूर्ण और सकुशल पर्व मनाया जा सके इस लिए पुलिस ने संदिग्धों पर पैनी नजर रखने की प्लानिंग कर रखी है। होली के दौरान जहां संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी तो वहीं दूसरी ओर पुराने शहर में पुलिस के साथ साथ पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की जाएगी।
प्रयागराज पुलिस के अधिकारियों ने इस बाबत शहर के धर्मगुरूओं के साथ व्यापारियों की मीटिंग बुलाई और आपसी सौहार्द पर्व पर कायम रखकर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर चर्चा की साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मीटिंग मे आए धर्मगुरूओं और व्यापारियों ने पुलिस को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
" होली प्रेम तथा भाईचारे का त्योहार है ,समाज के सभी वर्गो को मिलजुल कर मनाने की जरूरत है अगर कहीं भी असामाजिक तत्वों द्वीरा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे " एडीजी जोन प्रयागराज
करेली , खुल्दाबाद ,शाहगंज ,कोतवाली अतरसुइया ,मुट्ठीगंज ,धूमनगंज ,मऊआइमा , फाफामऊ ,फूलपुर,हांडिया ,करछना और घूरपुर के इलाकों में पुलिस की खास नजर रहेगी।
जिले में 41 थानों में पुलिस को खास तौर पर निर्देशित किया गया है और उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए सोशल मीडिया की भी निगेहबानी की जाएगी। किसी भी आपत्तिजनक या अफवाह के पोस्ट के स्क्रीनशाट लेकर तुरंत संबन्धित थाने को भेजकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जाएगा