डेस्क न्यूज़- गुरुवार दोपहर पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की एक निर्माणाधीन इकाई में आग लग गई। पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि यहां स्थित लैब में टीबी से बचाव के लिए लगाया जाने वाला BCG का टीका तैयार किया जाता है। बता दे कि फिलहाल आग से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू कीया। बिल्डिंग से चार कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिस इमारत में आग लगी, वहां काम चल रहा था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी एक बयान जारी किया
खाद्य और औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगने ने बताया कि आग
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया आग कोविड-19 की वैक्सीन को प्रभावित नही करेगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की हैं।
टीके और वैक्सीन विनिर्माण संयंत्र भारत के सीरम संस्थान में सुरक्षित हैं। सीएम उद्धव ठाकरे पुणे
नगर आयुक्त के संपर्क में हैं और ऑन-ग्राउंड अपडेट
पूरी तरह से ले रहे हैं। उन्होंने राज्य मशीनरी को निर्देश दिया है कि वे समन्वय करें और सुनिश्चित करें कि स्थिति नियंत्रण में है। ‘
पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट परिसर में एसईजेड 3 इमारत की चौथी और
पांचवीं मंजिल पर दोपहर 2.45 बजे आग लग गई।
Thank you everyone for your concern and prayers. So far the most important thing is that there have been no lives lost or major injuries due to the fire, despite a few floors being destroyed.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 21, 2021
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कोई बड़ी चोट नहीं
ट्विटर पर सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, “आपकी चिंता और प्रार्थना के लिए आप सभी का शुक्रिया। अब तक सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से कोई जान नहीं गई या कोई बड़ी चोट नहीं आई।
बता दे कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक है और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका के COVID-19 वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ का निर्माण कर रहा है।