आस्ट्रेलिया: भारत की कोरोना जाँच विश्वास लायक नहीं

कोरोना संक्त्रमित पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दियाए जिसके बाद उड़ान मंगलवार को केवल सामान लेकर दिल्ली पहुंची।
आस्ट्रेलिया: भारत की कोरोना जाँच विश्वास लायक नहीं

आस्ट्रेलिया के एक राज्य ने भारत के कोविड टेस्ट की रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

उसका दावा है कि भारत से कोरोना का टेस्ट कराकर लौट रहे यात्री उनके राज्य में किए गए टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

पश्चिमी आस्ट्रेलिया के प्रीमियर मार्क मैक्गोवन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लौट रहे

यात्रियों की भारत में की गई कोविड-19 जांच या तो त्रुटिपूर्ण है या विश्वास योग्य नहीं है।

उन्होंने तो भारत में व्यवस्था की ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए।

मैक्गोवन ने कहा कि भारत कीगलत रिपोर्ट से उनके यहां कुछ समस्या पैदा हो रही है।

उन्होंने कहा कि वायरस संक्रमण लेकर आस्ट्रेलिया पहुंच रहे लोगों की बड़ी संख्या से पता चलता है कि व्यवस्था विफल हो रही है। प्रीमियर की टिप्पणी तब आई,

जब पश्चिमी आस्ट्रेलिया में अधिकारियों ने कहा कि पर्थ में होटल में पृथकवास में रखे गए

चार लोग भारत से वापस आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

भारत की यात्रा न करने का आग्रह

मैक्गोवन ने कहा कि यह बड़ा सवाल है कि विमानों में सवार होने से पहले लोगों द्वारा दिखाई जा रहीं जांच रिपोर्ट क्या पूरी तरह सही है। यदि जांच त्रुटिपूर्ण है या उनमें थोड़ी धोखेबाजी है, जिससे कि लोग उड़ानों में सवार हो सकें तो इससे व्यवस्था की ईमानदारी पर सवाल खड़ा होता है। मैक्गोवन ने लोगों से भारत की यात्रा न करने का भी आग्रह किया।

बिना यात्रियों के लौटी फ्लाइट

सिडनी से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया विमान के चालक दल के एक सदस्य के कोरोना संक्त्रमित पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दियाए जिसके बाद उड़ान मंगलवार को केवल सामान लेकर दिल्ली पहुंची।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com