थार के राहुल देव बने पाकिस्तान एयरफोर्स के दूसरे हिन्दू पायलट,

पाकिस्तान में बसे हिंदुओं के लिए एक शानदार क्षण आया जब सिंध प्रांत में थारपारकर के राहुल देव को वायु सेना के लिए चुना गया।
थार के राहुल देव बने पाकिस्तान एयरफोर्स के दूसरे हिन्दू पायलट,

न्यूज़- पाकिस्तान में बसे हिंदुओं के लिए एक शानदार क्षण आया जब सिंध प्रांत में थारपारकर के राहुल देव को वायु सेना के लिए चुना गया। राहुल देव पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के साथ जनरल ड्यूटी पायलट (GDP) अधिकारी के रूप में जुड़े हुए हैं। थारपारकर सिंध प्रांत का सबसे बड़ा जिला है और इसे थार के नाम से भी जाना जाता है। राहुल थार के एक छोटे से गाँव से है।

थारपरकर में हिंदुओं की एक बड़ी आबादी रहती है राहुल देव के पहले पाकिस्‍तानी हिंदू होंगे जिन्‍हें पायलट बनने का गौरव मिलेगा। पाकिस्‍तान की मीडिया का कहना है कि जीडीपी देश में सबसे मुश्किल कार्य है और राहुल को इसके लिए चुना जाना उनकी योग्‍यता बताने के लिए काफी है। पाकिस्‍तान एयरफोर्स में जीडीपी आमतौर पर ट्रांसपोर्ट पायलट को कहते हैं और उनका जिम्‍मा सेना को रसद और दूसरे सामानों की सप्‍लाई करना है। इसके अलावा अनुभव बढ़ने पर उन्‍हें नए कैडेट्स को ट्रेनिंग देने की जिम्‍मेदारी भी सौंप दी जाती है। ऑल पाकिस्‍तान हिंदू पंचायत सेक्रेटररी रवि दवानी ने उनकी नियुक्ति पर प्रसन्‍नता जाहिर की है। उन्‍होंने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के कई सदस्‍य सिविल सर्विसेज और सेना में तैनात हैं। कई डॉक्‍टर भी देश में हैं जो हिंदू होने के बाद भी लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि अगरर सरकार इसी तरह से अल्‍पसंख्‍यकों पर ध्‍यान देती रही तो फिर आने वाले दिनों में कई राहुल होंगे तो देश की सेवा के लिए तैयार रहेंगे। थारपारकर को थार के नाम से भी जानते हैं। राहुल के चुने जाने के बाद ट्विटर पर उनको बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com