देखें VIDEO: Lakhimpur जाने से रोका तो बिफरे राहुल, लखनऊ एयरपोर्ट पर ही दिया धरना‚ अपनी गाड़ी से जाने की इजाजत मिलते ही हुए रवाना

देखें VIDEO: Lakhimpur जाने से रोका तो बिफरे राहुल, लखनऊ एयरपोर्ट पर ही दिया धरना‚ अपनी गाड़ी से जाने की इजाजत मिलते ही हुए रवाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर ही धरना दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लखीमपुर तक अपनी गाड़ियों में जाने की इजाजत मिलने पर ही वे एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर ही धरना दिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लखीमपुर तक अपनी गाड़ियों में जाने की इजाजत मिलने पर ही वे एयरपोर्ट से रवाना होंगे। काफी देर बाद प्रशासन ने इसकी इजाजत दी। इसके बाद राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर के लिए रवाना हो गए।

देखें  VIDEO

24 घंटे बाद रिहा हुई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

यूपी के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजन से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद रिहा कर दिया गया है और लखीमपुर जाने की इजाजत भी मिल गई है। प्रियंका को सोमवार सुबह सीतापुर में हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। प्रियंका ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि किसानों को कुचलने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। किसानों के लिए न्याय की आवाजों को भाजपा सरकार कैद कर रही है, लेकिन हम न्याय की आवाज दबने नहीं देंगे।

उधर राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। उन्हें भी लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गई है। यूपी के गृह विभाग के मुताबिक राहुल, प्रियंका के अलावा तीन दूसरे नेताओं को भी लखीमपुर खीरी जाने की परमिशन मिली है।

इजाजत मिली तो हुए रवाना राहुल‚ देखिये वीडियो  :-

राहुल गांधी बोले- UP में अपराधियों को खुली छूट मिली है 

लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने UP सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि UP में किसानों को कुचला जा रहा है और आरोपियों पर एक्शन नहीं लिया जा रहा।

फोटो : राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस
फोटो : राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल गाँधी ने मीडिया के सामने बोला ,  'कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है। एक तो किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। उनका मर्डर किया जा रहा है।के होम मिनिस्टर की बात हो रही है उनके पुत्र की बात हो रही है। उन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा।'

जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा की जांच 6 सदस्यीय कमेटी करेगी। IG लखनऊ ने बताया कि इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को नामजद आरोपी बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, मामले की न्यायिक कमेटी से भी जांच कराई जानी है। इसके लिए कमेटी की बुधवार को घोषणा की जाएगी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com