रेल मंत्री पीयूष गोयल: रेलकर्मियों को माना जाए कोरोना योद्धा, मौत होने पर 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग

हालांकि डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने अपना कत्र्तव्य पालन करने के दौरान हुए कोरोना संक्रमण की वजह से प्राण गंवा दिए हैं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल: रेलकर्मियों को माना जाए कोरोना योद्धा, मौत होने पर 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग

रेल कर्मियों की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया रेलमैंस फेडेरेशन (एआईआरएफ) ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है

कि कोविड महामारी के बीच ऑक्सीजन सहित आवश्यक वस्तुओं एवं

यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में लगे रेल कर्मियो को कोरोना योद्धा मान कर

उन्हें समान रूप से भत्ते तथा उनकी मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए।

एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने रेल मंत्री को कल शाम एक पत्र लिख कर कहा

कि देश इस समय कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बेहद कठिन समय से गुजर रहा है।

एक लाख से अधिक रेलकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जिनमें से 65 हजार से अधिक लोग ठीक हो कर

अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं। हालांकि डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने अपना कत्र्तव्य पालन करने के दौरान हुए कोरोना संक्रमण की वजह से प्राण गंवा दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में रेल कर्मियों को 'कोरोना योद्धा' कहा था।

उन्होंने कहा कि हम सब आपके उस पत्र की सराहना करते हैं, जिसमें आपने इस कठिन समय में रेलकर्मियों द्वारा निष्ठा एवं समर्पण की भावना से की जा रही सेवा की प्रशंसा की है। हम इस बात की भी सराहना करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में रेल कर्मियों को 'कोरोना योद्धा' कहा था।

मुआवजे की राशि एकसमान रूप से 50 लाख रुपए की जाए।

मिश्रा ने कहा कि एआईआरएफ शुरू से ही मांग करती रही है कि कोरोना काल में चौबीसों घंटे सातों दिन सेवा करने और अपने जीवन का बलिदान देने वाले सभी वर्ग के लोगों को एकसमान माना जाए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेडिकल स्टाफ, सुरक्षा बलों एवं सफाई कर्मियों आदि के निधन होने पर मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपए दिए जा रहे हैं, लेकिन रेलकर्मियों को केवल 25 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। यह सरासर भेदभाव है और हमारा अनुरोध है कि इसे तत्काल दूर किया जाए तथा रेल कर्मियों एवं उनके परिवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुआवजे की राशि एकसमान रूप से 50 लाख रुपए की जाए।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com