आज से एक बार फिर शुरू होगा रेलवे का सफर…

रेलवे ने सोमवार देर रात बताया कि इन ट्रेनों के लिए रात 9:15 बजे तक 30 हजार पीएनआर नंबर जनरेट हुए। इनके जरिए 54 हजार यात्रियों को रिजर्वेशन दिया गया।
आज से एक बार फिर शुरू होगा रेलवे का सफर…

न्यूज – देश में 22 मार्च के बाद आज से यानी 12 मई से एक बार फिर ट्रेनों का संचालन होगा लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे 51 दिनों तक बंद था। रेलवे ने अब दिल्ली से 15 रूटों पर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। अप और डाउन के लिहाज से इन ट्रेनों की संख्या 30 होगी। रेलवे ने सोमवार देर रात बताया कि इन ट्रेनों के लिए रात 9:15 बजे तक 30 हजार पीएनआर नंबर जनरेट हुए। इनके जरिए 54 हजार यात्रियों को रिजर्वेशन दिया गया।

देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच रेलवे ने ट्रेन सेवाएं बहाल करने का फैसला किया था। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 15 बड़े शहरों के लिए फिलहाल देश की राजधानी नई दिल्ली से अप और डाउन मिलाकर कुल 30 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही 12 मई, मंगलवार से एक बार फिर ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस का किराया मान्य होगा।

देशभर में फैले कोरोना वायरस त्रासदी के बीच रेलवे ने अचानक अहम फैसला किया और रेलवे ने 17 मई तक लागू लॉकडाउन के बीच ही ट्रेन चलाने की घोषणा रविवार को कर दी। इसके लिए सोमवार, 11 मई से इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी,  मंगलवार से राजधानी दिल्‍ली से देशभर के 15 बड़े शहरों के लिए ट्रेनें चलेगी। टिकट सोमवार शाम 4 बजे से आइआरसीटीसी के मोबाइल एप और वेबसाइट पर इसके लिए टिकटों की रिजर्वेशन, बुकिंग शुरू हो गई थी। टिकट काउंटर नहीं खुलें। एजेंट भी इन ट्रेनों के लिए आरक्षण टिकट जारी नहीं कर पाएंगे।

पहली ट्रेन मंगलवार शाम 3:45 बजे दिल्ली से बिलासपुर के लिए चलेगी। इसके बाद रात 8:40 बजे तक दिल्ली और अन्य शहरों से 15 जोड़ी ट्रेनें रवाना होंगी। भोपाल में चार ट्रेन रुकेंगी। कन्फर्म ई-टिकट होने पर ई-पास की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग बेरोकटोक स्टेशन जा सकेंगे। सोमवार शाम 4 बजे ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन 4 बजते ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट ठप हो गई। शाम 6 बजे बुकिंग शुरू हो पाई। हावड़ा-दिल्ली ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 के टिकट 10 मिनट में बिक गए। इस रूट पर 13 मई का रिजर्वेशन भी 20 मिनट में फुल हो गया।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार शाम को ट्वीट कर यह महत्‍वपूर्ण जानकारी दी थी कि रेलवे ने 12 मई से ट्रेन परिचालन को प्रारंभि‍क तौर पर शुरू करने की प्‍लानिंग कर ली है। शुरुआत में नई दिल्‍ली से देश के बड़े शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 11 मई को शाम चार बजे से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।

माना जा रहा है कि भारतीय रेल ने पहले राउंड में अभी दिल्‍ली से दूसरे शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके पीछे बड़ा कारण कोरोना वायरस से निबटने की तैयारी है। प्रारंभिक चरण में तमाम एहतियात के साथ शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए यात्री सेवाएं शुरू की जा रही हैं। रेलवे स्‍टेशनों पर इसके लिए खासे इंतजाम किए जा रहे हैं।

जिन 15 शहरों में ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनमें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेनें चलेगी।

रेलवे के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर आरडी बाजपेयी ने सोमवार शाम को बताया कि अभी तक देश से 450 श्रमिक ट्रेनें चलाई गई हैं। इनमें 5 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाया गया है। हमारा लक्ष्य हर दिन 100 ट्रेनें चलाने का है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में और स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। जिन लोगों को कोरोना लक्षण नहीं हैं और जिनके पास कंफर्म टिकट है। उन्हीं को यात्रा करने दी जा रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com