राजेंद्र राठौड़ – 30 नवंबर 2020। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे व्यक्तिगत एवं भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। – राजेंद्र राठौड़
राठौड़ ने कहा कि श्रीमती किरण माहेश्वरी जी ने भाजपा के अभिन्न अंग के रूप में राजस्थान में पार्टी को मजबूती
प्रदान करने में बहुमूल्य योगदान दिया है। सांसद, मंत्री व विधायक में उनके द्वारा किए गए
कार्यों व सिद्धांत की राजनीति में अडिग रहने वाली किरण माहेश्वरी जी का देहांत मेवाड़ ही नहीं बल्कि राजस्थान
की राजनीति के लिए ऐसी क्षति है जिसकी पूर्ति होना असंभव है।
राठौड़ ने कहा कि मैंने अंतिम बार उनके साथ कोटा नगर निगम चुनावों में कंधे से कंधा मिलाकर साथ काम किया था।
उनकी तबीयत नासाज होने के बाद हमारे आग्रह पर उन्होंने इलाज करवाया लेकिन
इस दौरान भी वे भाजपा संगठन में अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रति समर्पित रही।
राठौड़ ने कहा कि सदन में अपनी बातों को तथ्यात्मक आधार पर बेबाकी से कहने वाली श्रीमती किरण माहेश्वरी
जी के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी एक ऐसी नेत्री को खो दिया है, जिनके निधन से प्रदेश की राजनीति में आई शून्यता को भरा नहीं जा सकता है।
एक बड़े भाई के रूप में मुझे सम्मान देने वाली और एक सहयोगी के रूप में साथ काम करने वाली
किरण जी का यूं अचानक चले जाना बेहद दुखद है।
राठौड़ ने उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना तथा
शोक संतप्त परिजनों व उनके समर्थकों को दुःख की इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।