CM भजनलाल का Action, अचानक पहुंच गए SMS Hospital; सीटों से नदारद मिले कई कार्मिक

Rajasthan CM: सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के बांगड़ परिसर का औचक निरीक्षण किया।
CM भजनलाल का Action, अचानक पहुंच गए SMS Hospital; सीटों से नदारद मिले कई कार्मिक
CM भजनलाल का Action, अचानक पहुंच गए SMS Hospital; सीटों से नदारद मिले कई कार्मिक
Updated on

Rajasthan CM: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के बांगड़ परिसर का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने विभिन्न वार्डों में स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों और उनके परिजनों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी।

साथ ही, इलाज में आ रही बाधाओं का त्वरित निस्तारण कर उचित चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए।

दारद मिले कई कार्मिक

शर्मा ने अस्पताल में बिना पूर्व सूचना नदारद रहे चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों, सफाईकर्मियों व अन्य कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। I

ICU रजिस्ट्रेशन व दवा वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। CM शर्मा ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि नियमित बैठक कर सुनिश्चित करें की सफ़ाई व्यवस्था, इलाज और दवा वितरण पर किसी को भी परेशानी नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल अधीक्षक एवं अन्य चिकित्सा अधिकारियों को नियमित साप्ताहिक मॉनिटरिंग कर अस्पताल परिसर की अच्छी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए तथा मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए अस्पताल परिसर में बैठने हेतु अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 

कर्मचारियों से लेकर अफसरों तक हड़कंप


अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए खुद मुख्यमंत्री के पहुंचने की खबर ने पूरे अस्पताल में हड़कंप मचाकर रख दिया।

फोर्थ ग्रेड कर्मियों से लेकर आला चिकित्सा अधिकारियों तक में अफरा-तफरी का माहौल नज़र आया।

जो लोग उपस्थित थे वो अपने उन सह-कर्मियों को फोन लगाकर बुलाते दिखे जो अपनी सीट से नदारद थे।

CM भजनलाल का Action, अचानक पहुंच गए SMS Hospital; सीटों से नदारद मिले कई कार्मिक
Tulsi Pujan Diwas : क्रिसमस नहीं, 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस भी मनाएं, कई संस्थान और लोग भी आए आगे
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com