Crimes in Rajasthan: रूह कपाने वाली दरिंदगी, पहले महिला की हत्या....फिर शव को पेट्रोल डालकर जलाया

Crimes in Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र इलाके से भीलवाड़ा कांड जैसी एक घटना सामने आई है। और जानकारी के लिए आगे पढ़िए और वीडियो भी देखिए।
Crimes in Rajasthan: रूह कपाने वाली दरिंदगी, पहले महिला की हत्या....फिर शव को पेट्रोल डालकर जलाया
Crimes in Rajasthan: रूह कपाने वाली दरिंदगी, पहले महिला की हत्या....फिर शव को पेट्रोल डालकर जलाया

Crimes in Rajasthan: जयपुर से सटे कानोता क्षेत्र में एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई।आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसके को सड़क किनारे फेंक दिया गया। महिला की पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद शव को आग लगाकर जला दिया गया।

वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं।

मृतका की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। महिला का आधा चेहरा जलने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या किसी और जगह की गई और उसके बाद शव को नायलॉन के कपड़े में बांधा और देर रात किसी वाहन के जरिए शव को पापड़ गांव में सुनसान जगह पर लाकर आग लगा दी गई।

इस घटना को लेकर जमवारामगढ़ के पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश को महिला अपराध में नंबर 1 बना दिया है l गहलोत सरकार अपराध संभालने में नाकाम है l

इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है कुछ भी सामने आने पर हम आपको बताएंगे तब तक बने रहिये SI के साथ नमस्कार l

सिन्स इंडिपेंडेंस पर यहाँ देखें वीडियो :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com