
जयपुर के सेंट्रल पार्क में आज योगी फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय योगेन्द्र सिंह शेखावत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्क में 111 पौधे लगाए गए।
योगी फाउंडेशन के फाउंडर तरुण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आने वाले समय में योगी फाउंडेशन के द्वारा जयपुर केआस-पास के क्षेत्रों में पौधा रोपण करने की एक सुनियोजित योजना बनाई गई है। इस योजना के अंदर करीब 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
जयपुर के युवा बिजनेस मैन के साथ ही मीडिया जगत में अपनी पहचान रखने वाले स्वर्गीय योगेंद्र सिंह शेखावत के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले लोगों ने आज अपने-अपने तरीके से याद किया। बता दें कि योगेंद्र सिंह शेखावत ने छोटी उम्र में ही कड़ी मेहनत के दम पर समाज में अपनी अलग पहचान बनाई।
इस कार्यक्रम के दौरान योगी फाउंडेशन के फाउंडर तरुण सिंह, सचिव बसंत सिंह, अध्यक्ष करिश्मा शेखावत, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी के सुपुत्र आशीष तिवारी, महेश तिवारी, अंकित शर्मा, सुनील शशि, अमित सिंह, अभिषेक शर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।