कॉलोनी में लाइब्रेरी के युवकों का उपद्रव, स्थानीय लोग परेशान

Crime News: जयपुर के गुर्जर की थड़ी स्थित माही पथ सरस्वती रेजीडेंसी के सामने लाइब्रेरी के युवकों का उपद्रव से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं।
कॉलोनी में लाइब्रेरी के युवकों का उपद्रव, स्थानीय लोग परेशान
कॉलोनी में लाइब्रेरी के युवकों का उपद्रव, स्थानीय लोग परेशान
Updated on

Crime News: जयपुर के गुर्जर की थड़ी स्थित माही पथ सरस्वती रेजीडेंसी के सामने लाइब्रेरी के युवकों का उपद्रव से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं।

हद तब हो गई जब यहां किसी घर पर आए महेमान की गाड़ी पर इन युवकों ने गीली मिट्टी घोलकर गाड़ी पे डाल दी

स्थानीय लोगों ने इस पर 100 नंबर शिकायत दर्ज कराई इस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। स्थानीय लोगों का कहना कि बिल्डिंग के दोनों तरफ 2 लाइब्रेरी चलती हैं, जिसमे प्रत्येक दिन ये युवक कुछ-कुछ ना उपद्रव करते है।

यहां आए दिन रोड ब्लॉक कर जन्मदिन मनाए जाते है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कॉलानी में माहौल इतना खराब हो गया है कि यहां शाम को 6 बजे बाद ही लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।

वहीं इसके साथ सामने की तरफ अवैध रूप से कच्चे बर्तनों की दुकान लगाई जाती है, जहां पर गाड़ी खड़ी करने पर धमकी दी जाती है।आगे पत्थर लगाए जाते हैं।

कॉलोनी में लाइब्रेरी के युवकों का उपद्रव, स्थानीय लोग परेशान
Jaipur City में पहली बार 75.91% वोटिंग: शाहपुरा में सर्वाधिक 84.81%, मालवीय नगर में सबसे कम 70.37%, किशनपोल का रिजल्ट सबसे पहले
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com