Netbandi In Rajasthan: नेटबंदी मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, होली बाद होगी सुनवाई

Netbandi In Rajasthan: राजस्थान में इंटरनेट बंद करने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। नेटबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। जिस पर होली के बाद सुनवाई होगी।
Netbandi In Rajasthan
Netbandi In Rajasthan

Netbandi In Rajasthan: राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में दो बातें कॉमन है पहला पेपर लीक और दूसरा नेटबंदी। इंटरनेट बंद करने का ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बुधवार को नेटबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। ये याचिका छाया रानी ने एडवोकेट विशाल तिवारी के जरिए दायर की है। जिस पर सुनवाई होली के बाद होगी।

शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान तीन दिन तक (25, 26 और 27 फरवरी) जयपुर, भरतपुर सहित 11 जिलों में इंटरनेट बंद किया गया था। याचिका में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान की गई नेटबंदी को आधार बनाया गया है।

Netbandi In Rajasthan
Jat Mahakumbh: 5 मार्च को जाट भरेंगे हुंकार, राजस्थान में OBC आरक्षण 27% करने की मांग
इंटरनेट बंद करने के मामले में कश्मीर(418) के बाद राजस्थान(93) दूसरे नंबर पर है।

क्या नेटबंदी अवैध है?

इस याचिका में कहा गया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में इंटरनेट बंदी अवैध है। यह राज्य के अफसरों की परीक्षाएं करवाने में नाकामी का परिणाम है। परीक्षाओं में इंटरनेट बैन करने की कोई जरूरत नहीं है। राज्य सरकार का बात-बात में इंटरनेट बैन करना मौलिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।

Netbandi In Rajasthan
Netbandi In Rajasthan

राजस्थान की नेटबंदी दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा नियम 2017) के भी खिलाफ है। इन नियमों में इमरजेंसी जैसे हालात और सुरक्षा पर खतरा होने पर ही नेटबंदी का प्रावधान है। केवल परीक्षाएं करवाने के लिए नेटबंदी करना नियमों के खिलाफ है।

सामान्य मामलों में इंटरनेट बैन गलत है- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में अनुराधा भसीन की याचिका पर सामान्य मामलों में इंटरनेट बैन को गलत बताया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा था कि इंटरनेट बंद तभी किया जाना चाहिए जब अत्यावश्यक और अप​रिहार्य कारण हो। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका में भी यही तर्क दिया गया है कि अनुराधा भसीन के मामले में ​दिए गए आदेश का पालन राजस्थान सरकार ने नहीं किया है।

Netbandi In Rajasthan
अब बिना Internet चलेगा WhatsApp, जानें कैसे?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com