Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव से पहले BJP का बढ़ता 'कुटुंब', पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल समेत ये कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग 25 अक्तूबर को होगी। इस बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेता अपने-अपने दल-बदल रहे हैं। जयपुर में प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जयपुर की पहली निर्वाचित महापौर ज्योति खंडेलवाल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा ज्वाइन कर ली है।
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव से पहले बीजेपी का बढ़ता '  कुटुंब, ', पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल समेत ये कांग्रेसी नेता BJP में शामिल
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव से पहले बीजेपी का बढ़ता ' कुटुंब, ', पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल समेत ये कांग्रेसी नेता BJP में शामिलImage Credit: Twiter

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) से पहले बीजेपी (BJP) का कुनबा बढ़ा है. जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल (Jyoti Khandelwal) की बीजेपी में एंट्री हुई है।

उनके साथ पूर्व विधायक चंद्रशेखर बैद, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, हरि सिंह सहारण, सांवरमल महरिया, केसर सिंह शेखावत, भीम सिंह शेखावत, रविंद्र सिंह भाटी, भीम सिंह बीका, विद्याधर नगर से जयपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सोमेंद्र चौहान, विष्णु प्रताप, रवि जिंदल समेत अन्य ने सदस्यता ग्रहण की।

 इन सब नेताओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, राजेंद्र राठौड़, रामचरण बोहरा ने सदस्यता दिलाई।

बीजेपी हवा नहीं तूफान है

राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस के इन नेताओं का स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारियों ने ज्योति खंडेलवाल और अन्य को भगवा दुपट्टा पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी हवा नहीं तूफान है। लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है। इसलिए लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जिनकी ख़ुद की अब कोई गारंटी नहीं, उनकी गारंटी का कोई मतलब नहीं। गारंटी तो मोदी सरकार की है जो असंभव को संभव करके दिखाती है।

सीएम की निंदा करता हूं - सीपी जोशी


कांग्रेस की गारंटी पर सीपी जोशी बोले कि आपने राजस्थान के विकास की गारंटी दी थी, उसका क्या हुआ। केवल मोदी जी की गारंटी है। ED को कुत्ता कहने पर सीपी जोशी ने सीएम अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा, जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग सीएम करते हैं मैं इसकी निंदा करता हूं।

आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं सीएम - राजेंद्र राठौड़


सीएम अशोक गहलोत की दी गई गारंटी पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा, सीएम लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। कोड ऑफ कंडक्ट में किसी भी नई योजना की घोषणा नहीं की जा सकती है। मगर लगातार गारंटी की घोषणा कर रहे हैं।

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव से पहले बीजेपी का बढ़ता '  कुटुंब, ', पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल समेत ये कांग्रेसी नेता BJP में शामिल
हैंग मोड में थी UPA सरकार, रीस्टार्ट करने से भी नहीं मिला फायदा: PM Modi
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com