Report Jaipur: जयपुर में मिल रहा 29 रुपए किलो चावल, JKK में स्ट्रींग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट Workshop

Report Jaipur : यहां हम आपको बता 7 फरवरी को शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। इसमें हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी।
Report Jaipur: जयपुर में मिल रहा 29 रुपए किलो चावल, JKK में स्ट्रींग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट Workshop
Report Jaipur: जयपुर में मिल रहा 29 रुपए किलो चावल, JKK में स्ट्रींग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट Workshop

मिलेगा सस्ता चावल

केंद्र सरकार जनता को आटा, दाल, टमाटर, प्याज के बाद अब चावल भी सस्ते दामों पर दे रही है। इसकी शुरुआत जयपुर में 22 गोदाम स्थित नेहरू सहकार भवन से कर दी गई है।

अच्छी क्वालिटी का साबुत चावल 29 रुपए किलोग्राम में लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। वर्तमान में इस तरह का चावल बाजार में 38 से 40 रुपए किलोग्राम मिल रहा है।

चावल 5 और 10 किलोग्राम पैक में होंगे। एक व्यक्ति को अधिकतम 20 किलोग्राम चावल दिए जाएंगे।

यहां से ले सकते हैं चावल

सस्ते चावल बेचने के लिए वैन रामबाग मोड़, गोविंदपुरा, झोटवाड़ा, इंडिया गेट, चौमूं, घाट गेट, हरमाडा, कनकपुरा, सोडाला, शास्त्री नगर, वैशाली नगर, सचिवालय, उद्योग भवन, आदर्श नगर, नहरी का नाका, मानसरोवर, गुर्जर की थड़ी, मालवीय नगर, सहकार भवन, निवारू, पांच्यावाला, खेतान, विद्याधर नगर, 17 नंबर वीकेआई, 5 नंबर वीकेआई, खोरा बेसल, खातीपुरा, आरपीए, ब्रह्मपुरी, जगतपुरा और त्रिवेणी नगर में मौजूद रहेंगी। जो क्षेत्र में घूमती रहेंगी। इसका समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक रहेगा।

जेकेके में स्ट्रींग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और कावड़ निर्माण वर्कशॉप

जवाहर कला केंद्र के परिजात 2 गैलेरी में 6 से 13 फरवरी तक 'स्ट्रींग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट' और कावड़ निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

स्ट्रींग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट वर्कशॉप में पंडित कृष्ण मोहन भट्ट और पंडित चंद्र मोहन भट्ट मुख्य रूप से सितार वादन का प्रशिक्षण देंगे।

दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होने वाली वर्कशॉप में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्री में हिस्सा ले सकेंगे।

10 से 14 फरवरी तक ग्राफिक स्टूडियो-2 में कावड़ निर्माण वर्कशॉप में बस्सी, चित्तौड़गढ़ के विशेषज्ञ द्वारिका प्रसाद सुथार प्रतिभागियों को राजस्थान की प्रसिद्ध कावड़ निर्माण के गुर सिखाएंगे।

वर्कशॉप का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसमें फ्री एंट्री ले सकेंगे।

डिजनीलैंड शॉपिंग कार्निवल

विद्याधर नगर स्टेडियम में डिजनीलैंड शॉपिंग कॉर्निवल की शुरुआत हो चुकी है। यह शॉपिंग मेला 1 महीने तक चलेगा।

जेकेके में सिल्क और वूलन एक्सपो

जेएलएन मार्ग स्थित जवाहर कला केंद्र प्रांगण में हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी चल रही है। इस एग्जीबिशन में विंटर और वेडिंग कलेक्शन को शामिल किया गया है।

Report Jaipur: जयपुर में मिल रहा 29 रुपए किलो चावल, JKK में स्ट्रींग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट Workshop
समय आने पर मस्जिदों को तोड़कर बनाए गए मंदिरों को मुस्लिम तोड़ेंगे और फिर से वहां नमाज पढ़ेंगे : मौलाना अजहरी का कई जहरीले Video वायरल
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com