
जयपुर में बनी द्रव्यवती रिवर फ्रंट के मेंटेनेंस का काम आज फिर से शुरू हाे गया है। करीब 3 माह से बंद पड़े इस काम के कारण इस रिवर फ्रंट में जगह-जगह गंदगी और मलबे के ढेर लग गए, जिससे यहां बदबू आने लगी थी और यहां बने पार्को में सुबह-शाम टहलने आने वाले लोगों को परेशानी होने लगी थी। जेडीए अधिकारियों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की सफाई और इसको पुराने स्वरूप में लाने के लिए अभी 25 से 30 दिन का समय और लगेगा।
जेडीए ने साल 2016 में इस प्रोजेक्ट का काम वसुंधरा सरकार के समय शुरू करवाया था। तब टाटा कंपनी को इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए 1470.85 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इसके अलावा 206 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट को अगले 10 साल तक मेंटेनेंस रखने के लिए निर्धारित किए थे।
लेकिन गहलोत सरकार ने कम्पनी को फंड देना बंद कर दिया। मेंटेनेंस का पैसा नहीं मिलने के चलते टाटा कंपनी ने काम बंद कर दिया था। तब से इस रिवर फ्रंट में जगह-जगह गंदगी और मलबे के ढेर लग गए, जिससे यहां बदबू आने लगी थी और यहां बने पार्को में सुबह-शाम टहलने आने वाले लोगों को परेशानी होने लगी थी।