UAE के मुस्लिम प्रिंस क्यों आए गलता पीठ , जानिए कौन

News: उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोताद्रि श्री गलता जी में फुजैराह के प्रिंस ने दर्शन किये।
UAE के मुस्लिम प्रिंस क्यों आए गलता पीठ , जानिए कौन
UAE के मुस्लिम प्रिंस क्यों आए गलता पीठ , जानिए कौन
Updated on

News: उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोताद्रि श्री गलता जी में फुजैराह के प्रिंस ने दर्शन किये। UAE के फुजैराह के प्रिंस मोहम्मद बिन हमद बिन मोहम्मद अल शर्की ने गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया एवं फुजैराह के मंगल की कामना की।

इसके बाद  श्रीनिवास भगवान के समक्ष फुजैराह एवं UAE की उन्नति, सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।

श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने प्रिंस को श्री गलता जी स्थित सभी मंदिरों के दर्शन करवाए । प्रिंस ने प्राचीन हनुमान मंदिर व अखण्ड ज्योति के दर्शन भी किये।

गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने प्रिंस एवं उनके साथ आये अन्य दर्शनार्थियों को प्रसाद दिया।

इसके बाद प्रिंस युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र के साथ सूर्य कुण्ड पर गए एवं पवित्र गालव गंगा के दर्शन किए। प्रिंस लगभग आधे घण्टे श्री गलता जी में रहे, यहां के इतिहास व आध्यात्मिक महत्व को जानकर अत्याधिक प्रभावित हुए।तं

UAE के मुस्लिम प्रिंस क्यों आए गलता पीठ , जानिए कौन
गोधरा कांड में 59 लोगों को ‘Muslim’ भीड़ ने जलाकर मार डाला, लेकिन एकता कपूर के लिए यह केवल ‘ट्रेन बर्निंग इंसिडेंट’: Hypocrisy पर Social Media पर लोगों ने दिखाया आइना
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com