राजस्थान: तीन पीढ़ियों ने एक साथ लगवाया कोरोना का टीका, 104 साल की बुजुर्ग ने अपने बेटे और पोते के साथ लगवाई वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बुजुर्गों में उत्साह है। गांव में भीड़ ज्यादा होने पर एक 104 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने पुत्र, पौत्र व पौत्रवधु के साथ ब्यावर पहुंचकर टीकाकरण कराया। टीकाकरण कराने के बाद बुजुर्ग व उनके परिजन ने खुशी भी जाहिर की और सभी को वैक्सीन लगाने की अपील की
राजस्थान: तीन पीढ़ियों ने एक साथ लगवाया कोरोना का टीका, 104 साल की बुजुर्ग ने अपने बेटे और पोते के साथ लगवाई वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बुजुर्गों में उत्साह है। गांव में भीड़ ज्यादा होने पर एक 104 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने पुत्र, पौत्र व पौत्रवधु के साथ ब्यावर पहुंचकर टीकाकरण कराया। टीकाकरण कराने के बाद बुजुर्ग व उनके परिजन ने खुशी भी जाहिर की और सभी को वैक्सीन लगाने की अपील की।

एक 104 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने पुत्र, पौत्र व पौत्रवधु के साथ ब्यावर पहुंचकर टीकाकरण कराया

सेदरिया निवासी 104 साल बन्नी देवी अपने 78 वर्षीय पुत्र कल्याण, 56

वर्षीय पौत्र गोपाल व 54 वर्षीय पाैत्रवधु अनिता के साथ ब्यावर के ईएसआई

हॉस्पिटल स्थित कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंची।

बन्नीदेवी को चलने में दिक्क्त होने के कारण मंजू गुप्ता ने बाहर आकर ही

वैक्सीन लगाया। पुत्र कल्याण ने बताया कि गांव में भी टीकाकरण केंद्र है,

लेकिन वहां भीड़ ज्यादा है,ऐसे में उन्होंने यहां पर आकर वैक्सीनेशन कराया।

अजमेर शहर में 18 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है

कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को अजमेर शहर में 18 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 10 केन्द्रों पर कोवीशील्ड तथा 8 केन्द्रों पर को वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। कोवीशील्ड वैक्सीन की द्वितीय खुराक का टीकाकरण कराने के लिए प्रथम व द्वितीय खुराक में 84 दिन का अन्तराल आवश्यक है। इस अनुसार ही पात्र व्यक्तियों को कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक का टीका लगाया जाएगा। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 से बचाव के सारे उपायों का पालन करें।

ये है टीकाकरण सेन्टर

ब्यावर शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रवरदाई नगर, वैशाली नगर, कोटडा, कस्तूरबा, जेपी नगर मदार, डिग्गी बाजार, श्रीनगर रोड, रामनगर तथा डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल सहित 9 केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है। रेलवे कर्मचारियों के लिए हेल्थ यूनिट जीएलओ पर एक टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया है। यहां भी कोविशील्ड की डोज लगाई जा रही है।

इसी प्रकार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंदरकोट, रामगंज, अजय नगर, पंचशील, गुलाबबाड़ी, गड्डी मालियान तथा पुलिस लाईन डिस्पेंसरी सहित 7 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध है। रेलवे कर्मचारियों के लिए हेल्थ यूनिट रेलवे स्टेशन पर एक टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया है। यहां भी कोवैक्सीन की डोज लगाई जा रही है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com