JODHPUR NEWS: संगमरमर की पट्टियों की नीचे दबे 4 मजदूर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

JODHPUR NEWS: जोधपुर में संगमरमर की पट्टियों को शिफ्ट करते समय 4 मजदूर पट्टियों के नीचे दब गए। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं 2 गंभीर हालत में भर्ती हैं।
JODHPUR NEWS: मार्बल की पट्टियों के नीचे दबे 4 मजदूर, दो की मौत
JODHPUR NEWS: मार्बल की पट्टियों के नीचे दबे 4 मजदूर, दो की मौत क्रेडिट - अमर उजाला
Updated on

JODHPUR NEWS: राजस्थान के जोधपुर में संगमरमर की पटिया उतारते हुए एक बड़ा हादसा हो गया। पत्थरों का बंच उतारते समय 4 मजदूर पत्थरों के नीचे दब गए।

घटना में 2 की मौत हो गई और गंभीर हालत में 2 को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद काफी मशक्कत के बाद साथियों ने मार्बल बंच के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला।

बता दें कि जोधपुर के सूरपुरा इलाके में गुरुवार यानि 28 जुलाई दोपहर 3 बजे के करीब यह हादसा हुआ है।

स्टैंड टूटने से गिरी पट्टियां

मामले के बारे में बताते हुए ACP राजेंद्र दिवाकर ने बताया कि मंडोर थाना क्षेत्र में सुरपुरा बाईपास रोड पर सुशील स्टोन एक्जिम के नाम से मार्बल फैक्ट्री है। गुरुवार दोपहर मालिक सुशील गहलोत ने मार्बल स्लैब्स को शिफ्ट करने के लिए 10 -15 मजदूर बुलाए थे।

संगमरमर के पत्थरों के बंच को मशीन से शिफ्ट किया जा रहा था और पत्थर लोहे की जंजीर में लटक रहे थे। इसी दौरान स्टैंड टूट गया और सारी पट्टियां सिकंदर, ढलाराम मेघवाल, बलवीर सिंह और पारस सिंह पर आ गिरीं।

इनमें से सिकंदर पुत्र फारुख खां और ढलाराम पुत्र नरनारायण राम की मौत हो गई। बलवीर सिंह और पारस सिंह घायल हो गए।

JODHPUR NEWS: काफी मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला गया
JODHPUR NEWS: काफी मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला गया क्रेडिट - अमर उजाला

सिकंदर जोधपुर में झंवर इलाके का रहने वाला था। ढलाराम मेघवाल सतलाना इलाके में रहता था। बलवीर देवगढ़ का रहने वाला है और पारस ओसियां का।

दोनों को एक-एक पत्थर हटाकर स्लैब्स के नीचे से निकाला गया। उन्हें MGM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

JODHPUR NEWS: मार्बल की पट्टियों के नीचे दबे 4 मजदूर, दो की मौत
RISHIKESH NEWS: कांवड़ियों की बस के ब्रेक फेल, 1 की मौत, 34 घायल
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com