Adipurush Controversy: फिल्म 'आदिपुरुष' के सीन और डायलॉग्स को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। सनातन धर्म से जुड़े लोगों का मानना है कि इस फिल्म में दिखाए गए कैरेक्टर भगवान राम और माता सीता एवं भगवान हनुमान के कैरेक्टर से मैच नहीं कर रहा है। सनातन धर्मावलंबी लोग और हिंदूवादी संगठन इस फिल्म के बॉयकॉट और बैन की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी फिल्म 'आदिपुरुष' का विरोध शुरू हो गया है। रविवार को जयपुर के सांगानेर कस्बे में हिंदूवादी संगठनों ने इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म के डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के पुतले जलाए।
Since Independence पर यहां देखें VIDEO...
सर्व हिंदू संगठन के बैनर तले हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवाओं और लोगों ने रविवार (18 जून, 2023) को पिंजरापोल गौशाला सांगानेर पर प्रदर्शन कर फिल्म डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के पुतले जलाए।
इस मौके पर क्रांतिकारी विचार मंच के सुनील शशि अन्ना और अंकित शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म के कई डायलॉग और सीन ऐसे हैं जिनसे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने सरकार से इस फिल्म को थियेटर से तत्काल हटाए जाने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में हिन्दू युवा वाहिनी, भारतीय किसान संघ, हिन्दू जागरण मंच, हिंदवी स्वराज, क्रांतिकारी विचार मंच से जुड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें विश्व सनातन संघ से देवेश सिंह चित्तोडिया और राम मीणा, क्रांतिकारी विचार मंच से सुनील शशि अन्ना, अंकित शर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षत सिंह, निक्की पीपलीवाल, जितेंद्र राघव, प्रखर राष्ट्रवादी सेना से प्रभात शर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल से सूरज बाल्मिकी और विश्व हिन्दू परिषद से सचिन कपूर ने सहभागिता निभाई।
उधर, क्रांतिकारी विचार मंच के सुनील शशि अन्ना और अंकित शर्मा ने करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी से मिलकर उनके भी संज्ञान में आदि पुरुष को बंद कराने की बात कही। गोगामेडी ने भी फिल्म के कई डायलॉग और सीन पर आपत्ति जताई।