Ajmer: सरकारी अफसरों पर जानलेवा हमला; अवैध बायोगैस टैंकर पर कार्रवाही करने पहुंचे थे

Ajmer: अवैध बायोगैस टैंकर पर कार्रवाही करने पहुंची रसद विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें जिला रसद अधिकारी (DSO) गंभीर रूप से घायल हो गए।
Ajmer: सरकारी अफसरों पर जानलेवा हमला; अवैध बायोगैस टैंकर पर कार्रवाही करने पहुंचे थे

Ajmer: अजमेर में मांगलियावास थाना क्षेत्र के केसरपुरा हाईवे पर रसद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। मामला शुक्रवार सुबह 6 बजे का है।

दरअसल, रसद विभाग की टीम को हाईवे पर बने जयपुर गोल्डन होटल पर अवैध बायोगैस टैंकर की सूचना मिली थी। टीम जब वहां पहुंची तो होटल पर मौजूद ट्रक के पास खड़े लोगों से पूछताछ की तो बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया।

इस जानलेवा हमले में जिला रसद अधिकारी (DSO) गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में घायल हुए DSO को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

Ajmer: सरकारी अफसरों पर जानलेवा हमला; अवैध बायोगैस टैंकर पर कार्रवाही करने पहुंचे थे
Brahman Mahapanchayat: जाट महाकुम्भ के बाद अब ब्राह्मण महापंचायत; हिंदू रिलिजियस एक्ट बनाने की मांग

योगेश मिश्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट, लूट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है। इस पिटाई में डीएसओ के हाथ और पैर में चोट लगी है। घटना के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम बना दी गई है और दबिश दी जा रही है।

सुनील टाड़ा, थाना प्रभारी, मांगलियावास

फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी योगेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे अवैध बायो गैस के सप्लाई की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से बायो गैस से भरा टैंकर खड़ा था। टैंकर के पीछे एक पिकअप खड़ी थी, जिसमें टंकी रखी थी।

जांच में पता चला कि यहां बायो गैस का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी दौरान अचानक वहां मौजूद लोगों ने पत्थरों, डंडे और सरिया से हमला कर दिया। इस हमले में उन्होंने DSO को टारगेट किया और उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। इस दौरान बदमाश मोबाइल भी छिन कर फरार हो गए।

Ajmer: सरकारी अफसरों पर जानलेवा हमला; अवैध बायोगैस टैंकर पर कार्रवाही करने पहुंचे थे
Robbery In Ajmer: 2 मिनट में लूटे 5.40 लाख रुपए, घटना CCTV में कैद
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com