RSS से प्रभावित हुए अक्षय कुमार, अचानक से उदयपुर में कर दी पैसों की बारिश

News: RSS से अब भारतीय फिल्म सुपर स्टार Akhay Kumar भी प्रभावित हो चुके हैं। अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म Khel-Khel Mein की शूटिंग बीच में ही छोड़कर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंच गए।
RSS से प्रभावित हुए अक्षय कुमार, अचानक से उदयपुर में कर दी पैसों की बारिश
RSS से प्रभावित हुए अक्षय कुमार, अचानक से उदयपुर में कर दी पैसों की बारिश
Updated on

News: RSS से अब भारतीय फिल्म सुपर स्टार Akhay Kumar भी प्रभावित हो चुके हैं। अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म Khel-Khel Mein की शूटिंग बीच में ही छोड़कर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंच गए।

अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म की शूटिंग के बाद अचानक से उदयपुर के खेरवाड़ा पहुंच गए। उन्होंने यहां खोखादरा में वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास का निरीक्षण किया।

RSS से प्रभावित हुए अक्षय कुमार ने वनवासी कल्याण परिषद के भवन निर्माण को लेकर 1 करोड़ की मदद की है।

वहीं, अपने बीच Superstar को पाकर उनके प्रशंसकों में फोटो खींचवाने के लिए होड़ मच गई। आपको बता दें कि इसमें सबसे खास बात ये है कि वनवासी कल्याण आश्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध है।

क्या है RSS से संबद्ध वनवासी कल्याण आश्रम

आपको बता दें कि 26 दिसंबर 1952 को वनवासियों की सेवा एवं उत्थान के लिए बालक छात्रावास का शुभारम्भ किया गया था।

इस कार्य के लिए 1956 में ‘कल्याण आश्रम’ नाम से संस्था का रजिस्ट्रेशन किया गया था। यह आश्रम वनवासियों के विकास के लिये सूदूर जनजातीय गांवों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिये तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है। इसकी पूरे भारत में शाखाएं हैं तथा इसका मुख्यालय जशपुरनगर (छत्तीसगढ़) में है।

RSS से प्रभावित हुए अक्षय कुमार, अचानक से उदयपुर में कर दी पैसों की बारिश
गोधरा कांड में 59 लोगों को ‘Muslim’ भीड़ ने जलाकर मार डाला, लेकिन एकता कपूर के लिए यह केवल ‘ट्रेन बर्निंग इंसिडेंट’: Hypocrisy पर Social Media पर लोगों ने दिखाया आइना
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com