Synthetic Milk: सरस डेयरी में पकड़ा मिलावटी दूध, मिलावट खोर को मिली ये सजा

Synthetic Milk: राजस्थान के अलवर से एक बार फिर सिंथेटिक दूध (नकली दूध) का मामला सामने आया है। यह नकली दूध तेल और डिटर्जेंट से बनाया गया था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट..
Synthetic milk caught in Saras Dairy Alwar
Synthetic milk caught in Saras Dairy Alwar

Synthetic Milk: राजस्थान के अलवर से एक बार फिर सिंथेटिक दूध (नकली दूध) का मामला सामने आया है। मंगलवार को अलवर के सरस डेयरी में सिंथेटिक दूध पकड़ा गया। यह नकली दूध तेल और डिटर्जेंट से बनाया गया था।

इससे पहले भी कई बार सरस डेयरी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलावटी दूध के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं। इसके बावजूद मिलावट खोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे जहर बेचने से पहले थोड़ा भी हिचकते नहीं है।

Synthetic milk caught in Saras Dairy Alwar
FDA ने मिलावटी दूध के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, जानें कैसे चल रहा हैं नकली दूध का धंधा

सरस डेयरी में किसी भी तरह के मिलावटी दूध को सहन नहीं किया जाएगा

विश्राम गुर्जर, चेयरमैन, सरस डेयरी अलवर

सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने बताया कि यह दूध बहरोड़ इलाके की तलवाना संकलन केंद्र से आया था, जहां बीएमसी लगी हुई है। मंगलवार को आये दूध में 64 लीटर दूध की जांच की गई तो इसमें आरएम कम पाई गई। जिससे साफ हो गया कि यह दूध पूरी तरह मिलावटी है।

क्या है सजा का प्रावधान

चेयरमैन विश्राम गुर्जर का कहना है कि अगर कोई पहली बार इस तरह मिलावटी दूध बेचता हुआ पाया जाता है तो उस पर 11 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। दूसरी बार में 21000 का जुर्माना है और तीसरी बार में उस संकलन केंद्र को बिल्कुल ब्लैक लिस्ट कर दिया जाने का प्रावधान रखा गया है।

Synthetic milk caught in Saras Dairy Alwar
Home Delivery of Weapons: एक Call पर मनचाहा हथियार, Facebook पर ढे़रों विज्ञापन
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com