Crime news: शादी में शामिल होने आई मासूम को बनाया हवस का शिकार, पुलिस कर रही जांच

राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों से अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला दौसा से सामने आ रहा है। जहां पर शादी में शामिल होने 6 साल की मासूम आई थीं। आरोपी ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है। परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शादी में शामिल होने आई मासूम को बनाया हवस का शिकार, पुलिस कर रही जांच
शादी में शामिल होने आई मासूम को बनाया हवस का शिकार, पुलिस कर रही जांच
Updated on

राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों से अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला दौसा से सामने आ रहा है। जहां पर शादी में शामिल होने 6 साल की मासूम आई थी।

आरोपी ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है। परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शादी में शामिल होने आई थीं मासूम

जानकारी के अनुसार दौसा जिला मुख्यालय पर 6 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। घटना बीती रात सैथल रोड़ स्थित एक होटल का बताया जा रहा है।

जहां नाबालिग अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। मासूम की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। फिर उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

इस पर डॉक्टरों ने प्राथमिकी देकर उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़िता का जेके लॉन अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस के अनुसार अलवर जिले का एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए दौसा के होटल परिसर में स्थित मैरिज गार्डन में आया था।

जहां बीती रात अज्ञात शख्स ने 6 साल की मासूम से दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों को पता चलने पर पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटनाक्रम की सूचना के बाद जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता व एसपी वंदिता राणा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मामले को लेकर एसपी वन्दिता राणा ने कहा होटल के सीसीटीवी की जांच कर आरोपी को आइडेंटीफाई करने का प्रयास किया जा रहा है।

शादी में शामिल होने आई मासूम को बनाया हवस का शिकार, पुलिस कर रही जांच
कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर हुई आयकर की छापेमारी, 200 करोड़ कैश बरामद; PM मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com