राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। अलवर में एक बीफ मंडी के खुलासे की खबर सामने आ रही है। इसके बाद से भजनलाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है।
जयपुर के आईजी रेंज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए किशनगढ़बास थाने के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
जानकारी के अनुसार अलवर के बीहड़ के बीच में गोकशी की जाती थी। इस इलाके में बहुत लोग गोमांस खरीदने के लिए पहुंचते थे।
सूत्रों के अनुसार मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यहां लगभग 600 से 700 गाय हर महीने काटी जाती है। साथ ही आस-पास के क्षेत्र के साथ ही मेवात से सटे 50 गांवों में गोमांस की होम डिलीवरी की जाती है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सारे खेल की जानकारी पुलिस को थी। पुलिस के देख रेख में ये सारा काम चला रहा था।
वहीं अलवर से मात्र 60 किलोमीटर दूर पर बसे बीहड़ के बिरसंगपुर के पास रूंध गिदवड़ा में खुले आम बीफ की बिरयानी बेची जा रही थी।
इसी के साथ ही गोवंश की खाल व मांस बेचकर महीने भर में ही लाखों रुपये की कमाई कर रहे थे। पुलिस के द्वार की गई कार्रवाई के बाद गांव में भगदड़ मच गई है औऱ सभी ग्रामीण भाग खड़े हुए है।
पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही है। अब तक पुलिस ने छापेमारी में 12 बाइक एक पिकअप साथ ही गोवंश के अवशेष बरामद किये है।