
राज्यसभा चुनाव के लिए उदयपुर के बाड़ेबदी में मौजूद आपदा राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने अपनी पहचान लॉरेंस गैंग के संगठन पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) के छात्र संगठन के सदस्य के रूप में बताई। पैसा नहीं देने पर बेटे समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह कॉल मलेशिया के आईएसडी कोड से आई है। पुलिस की साइबर टीम इसकी जांच में जुटी है।
धमकी देने वाले शख्स ने अपनी पहचान सोपू गैंग के सदस्य के तौर पर की है, जो गैंगस्टर लॉरेंस का है। उन्होंने मंत्री से वाट्सएप पर चैट करते हुए परिवार के सदस्यों की फोटो भेजकर कहा है कि सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहते हैं न कि परिवार के साथ। इस चैट को जांच का आधार बनाकर पुलिस की साइबर टीम काम कर रही है।
हरियाणा के हिसार की आदमपुर सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को मूसेवाला जैसा कुछ करने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला युवक बाड़मेर के गुडामलानी का रहने वाला है। हरियाणा पुलिस बुधवार को बाड़मेर पहुंची। यहां पुलिस की मदद से युवक को पकड़ लिया गया। गुडमलानी निवासी कंवरराम पुत्र गोकलाराम ने तीन अलग-अलग संदेश भेजकर विधायक को चेतावनी दी थी।
मैसेज में लिखा था कि सुधर जाओ, नहीं तो तुम्हारा भी हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा हो जाएगा। इस पर विधायक के पीए ने आदमपुर में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर फोन नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की तलाश की। नंबर ट्रेस करने पर युवक राजस्थान के बाड़मेर गुडामलानी का रहने वाला था।