ED Action: डोटासरा तक पहुंची पेपर लीक की जांच की आंच तो ईडी पर तिलमिलाई कांग्रेस

ED Big Action in Rajashan: पीसीसी चीफ डोटासरा के निवास पर ईडी के छापे के बाद कांग्रेस में सियासी पारा चढ़ गया। कांग्रेस का हर संगठन विरोध में उतर आया। बयानबाजी शुरू हो गई।
ED Action: डोटासरा तक पहुंची पेपर लीक की जांच की आंच तो ईडी पर तिलमिलाई कांग्रेस
Updated on

ED Big Action in Rajashan: राजस्थान गुरुवार सुबह से ही पूरे देश में सुर्खियों के केंद्र में रहा। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर पेपर लीक मामले को लेकर ईडी ने कार्रवाई की। यह कार्रवाई गोविंद डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और उनके सीकर निवास सहित अन्य कई ठिकानों पर एक साथ की गई।

उधर, सीकर स्थित डोटासरा के आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई हुई। कार्रवाई कर ईडी की टीम घर के पिछले गेट से रवाना हो गई। डोटासरा के अनुसार उनके बेटे अनिवाश से उन्होंने अलग से स्टेटमेंट लिया और उनके बेटे का मोबाइल व लैपटॉप लेकर गए हैं। वहीं, सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने एक अन्य मामले में समन जारी किया है।

कुल 12 ठिकानों पर हुई ED की कार्रवाई

गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के 12 स्थानों पर कार्रवाई की। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पांच ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इसमें जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर कार्रवाई हुई। वहीं, निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला से जुड़े सात स्थानों पर भी ईडी की टीम ने कार्रवाई की।

पूरी कांग्रेस आगबबूला, सियासत पर उतरे

ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास व अर्चना शर्मा मौजूद रही। इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि ऐजेंसियों का राजनैतिक दुरुपयोग अनुचित है। प्रदेश में ईडी का आतंक मचा रखा है।

प्रेस वार्ता के बाद सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा (BJP) का प्लान A, B, C, D सब फेल होने के बाद अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया है, इसीलिए ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पोस्ट करते हुए कहा कि कल दी गारंटी, कल दी सब्सिडी,आज ईडी आ गई. जनता है ये पूछती, ये बढ़ती एक्टिविटी, षड़यंत्र है या ड्यूटी? महज 2 गारंटियों की घोषणा से भाजपा ये छटपटाहट की है।

उधर,सचिन पायलट ने दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है। पीसीसी चीफ डोटासरा के यहां ईडी का सर्च चला। चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई भयभीत करने के लिए हो रही है।

धरना-प्रदर्शन कर जता रहे विरोध

  • पीसीसी चीफ डोटासरा के घर के बाहर सुबह से नेता व कार्यकर्ताओं का धरना जारी है। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के साथ कई विधायक और कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं।

  • कांग्रेस जिलाध्यक्ष व सेवादल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

  • एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन कर विरोध जताया।

  • ईडी की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को सीकर में तेजा सेना तरफ से बंद का आह्वान किया है।

क्या दाल में है काला? सीएम ने खड़े किए थे सवाल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 अक्टूबर को एक ट्वीट करते हुए राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय की बढ़ती कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि राजस्थान में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई इस बात का सबूत है कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है। गहलोत ने कहा था कि राजस्थान की जनता का विश्वास जीतने में असमर्थ भाजपा, कांग्रेस को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com