
Rajasthan Crime: राजस्थान में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है और आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है।
ऐसा ही एक मामला बीकानेर से आया है। जहां पर दो आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है।
बीकानेर में बलात्कार पीड़िता ने आत्महत्या कर लिया है। सुसाइड नोट में उसने तीन लोगों पर आरोप लगाया है।
इसको लेकर मृतका के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक युवती ने अपने घर में खुदकुशी कर ली है।
पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही करण जाम्भ और मोहित अरोड़ा पर बलात्कार का आरोप लगाने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी के साथ ही पीड़िता के पिता ने एक महिला पर भी आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो क्लिप बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देने के साथ ही उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में अपनी बहन को बताया था। आरोपी युवक पीड़िता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और उससे परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया।
पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।