Jaipur: 20 साल के गर्वित ने किया गौरवान्वित; पॉकेट मनी से उठाया हेल्थ शिविर का खर्च, अब हो रही चौतरफा सराहना

20 साल की उम्र में एक लड़का शायद अपने करियर के बारें में सोचता हो। शायद इसी उम्र में ज्यादात्तर लड़के नशे की और भी आकर्षित हो जाते है, लेकिन आज हम आपको जयपुर के रहने वाले के 20 साल के लड़के के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी इस उम्र में समाज को बदलने की सोच रखता है।
Jaipur: 20 साल के गर्वित ने किया गौरवान्वित; पॉकेट मनी से उठाया हेल्थ शिविर का खर्च, अब हो रही चौतरफा सराहना

हाल ही राजस्थान के जयपुर में एक हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देशय समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था। वैसे तो रोज कई संस्थानों के द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते रहते है, लेकिन इस शिविर की बात कुछ अलग है। क्योंकि इस शिविर को आयोजित करवाने वाले व्यक्ति गर्वित शर्मा है जिनकी उम्र महज 20 साल है।

20 साल की उम्र में एक लड़का शायद अपने करियर के बारें में सोचता हो। शायद इसी उम्र में ज्यादात्तर लड़के नशे की और भी आकर्षित हो जाते है, लेकिन आज हम आपको जयपुर के रहने वाले के 20 साल के लड़के के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी इस उम्र में समाज को बदलने की सोच रखता है।

हाल ही में जयपुर मे आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

हाल ही में राजस्थान के जयपुर में गर्वित शर्मा ने मोहित गुप्ता फाउंडेशन चंडीगढ़ के साथ मिलकर एक शिविर का आयोजन करवाया गया। इस शिविर में 75 से ज्यादा लोगों का हेल्थ चेकअप करने के साथ ही उनको दवाई उपलब्ध कराई गई।

कैनवस पब्लिक स्कूल करणी विहार जयपुर में आयोजित इस शिविर में आस-पास रहने वाले लोगों के साथ ही रोज क्षेत्र में आने वाले कामगार लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया।

खुद की पॉकेट मनी से उठाया आधा खर्च

गर्वित ने इस शिविर को आयोजित करने के लिए कई महिनों तक अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाए। उसके बाद गर्वित ने मोहित गुप्ता फाउंडेशन चंडीगढ़ से सम्पर्क साधा और हेल्थ शिविर लगाने के साथ दवाई वितरण करने का सुझाव साझा किया।

जिसके बाद मोहित गुप्ता फाउंडेशन ने इस सुझाव से प्रभावित होकर कार्यक्रम करने का निश्चय किया। मोहित गुप्ता फाउंडेशन चंडीगढ़ ने अपने स्तर पर गर्वित की मदद करते हुए एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।

बड़े स्तर पर करेगें ब्लड डोनेश कैंप का आयोजन

एक मीडिया से बात करते हुए गर्वित ने बताया कि आने वाले समय में मैं अपने साथियों के साथ मिलकर एक बड़े ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने जा रहा हूं इसके लिए मैंने तैयारी शुरु कर दी है। मैं इस संबध में लगातार अपने परिवारजन और दोस्तों के सम्पर्क में हूं। आगे गर्वित ने कहा कि समाज में बदलाव की शुरुआत हमें खुद से करने होगी। तभी हमारा समाज और देश बदल पाएगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com