राजस्थान के रण में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। 25 नवंबर को पूरे राजस्थान में मतदान होने वाला है। इसको लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवंबर थी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 9 नवंबर थी। चुनाव के मद्देनजर आज यानि मंगलवार से जयपुर में 7230 मतदाताओं को घर से मतदान कराया जा रहा है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूर कर ली है।
मतदान कराने के लिए संबंधित अधिकारी को विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त कर दिया गया है, लेकिन वो अधिकारी उस विधानसभा का नहीं होना चाहिए।
मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा। इस दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। आपको बता दें कि जिस वाहन से होम वोटिंग के लिए जायेंगे उस में जीपीएस लगा हुआ है। इससे ये पता चलेगा की कब और कहां पर मतदान कराया जा रहा है।
जयपुर में लगभग 95 हजार 632 मतदाता बुजुर्ग औऱ 33 हजार दिव्यांग मतदाता है। इनको होम वोटिंग कराने के लिए चुनाव आयोग ने काफी कोशिश की थी। जिसमे से 7230 मतदाता ही होम वोटिंग के लिए तैयार हुए। बाकी की सभी मतदाका वोटिंग बूथ पर जाकर मतदान करेंगे।