Udaipur Rape Case: शव ठिकाने लगाने में शामिल आरोपी के माता-पिता भी गिरफ्तार; सर्व समाज की मांग, मिले फांसी...देखें वीडियो

राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली इलाके में 8 साल की बच्ची से रेप के बाद उसके 10 टुकड़े करने के मामले में आरोपी के माता-पिता भी शामिल थे। इस घटना से सर्व समाज में रोष व्याप्त है तथा वह आरोपी को फांसी की सजा देने व मृतका के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे है।
Udaipur Rape Case: शव ठिकाने लगाने में शामिल आरोपी के माता-पिता भी गिरफ्तार; सर्व समाज की मांग, मिले फांसी...देखें वीडियो

राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली इलाके में 8 साल की बच्ची से रेप के बाद उसके 10 टुकड़े करने के मामला सामने आया है। राजस्थान में दिन-प्रतिदिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस ने इस मामले में हत्यारे कमलेश उर्फ करण सिंह के साथ उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है।

चौंकाने बात ये है कि बच्ची की हत्या के बाद उसके शव को बाहर खंडहर जगह पर ठिकाने लगाने में आरोपी के माता-पिता भी शामिल थे। इसी वजह से पुलिस को लगातार अभियुक्त के माता-पिता गुमराह करते रहे। 

बच्ची की हत्या के मामले में शामिल आरोपी करण सिंह के पिता राम सिंह व माता किशन कुंवर को गिरफ्तार किया गया। मामला एसटी-एससी का होने से उपाधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं।

आरोपी ड़र से सो नहीं पाया

जानकारी के मुताबिक, मासूम की हत्या के बाद आरोपी युवक के कमरे में ही बोरे में बन्द करके शव को रखा था, जिससे वह रात भर सो नही पा रहा था। दो दिन में उसको नींद नही आने के कारण शक की सुई उस आ अटकी। ऐसे में पुलिस ने एक सख्ती करते हुए पूछा तो उसने पूरा सच उगल दिया।

Udaipur Rape Case: शव ठिकाने लगाने में शामिल आरोपी के माता-पिता भी गिरफ्तार; सर्व समाज की मांग, मिले फांसी...देखें वीडियो
Udaipur Rape Case: 8 साल की मासूम से पहले रेप फिर किए 10 टुकड़े

घटना पर सर्व समाज में रोष व्याप्त

इस घटना जघन्य हत्याकांड को लेकर चारों ओर रोष व्याप्त है। कई समाज संगठनों ने ज्ञापन सौंप पीड़ित को न्याय तथा आरोपी को फांसी की सजा की मांग की है। लोग आरोपी को फांसी की सजा देने व मृतका के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे है।

इसके साथ ही पूरा मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए जिससे पीड़िता को जल्दी ही न्याय मिल सके। आज भी कई संगठनों द्वारा पीड़िता के आश्रितों को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com