Jaipur Lit Fest 2023: 'मुगल टेंट' विवाद! BJP बोली- साहित्य कार्यक्रम में ठीक नहीं मुगल नाम

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक बार फिर विवादों में आ गया है। बीजेपी का आरोप है कि देश की संस्कृति पर हमला करने वाले मुगलों के नाम पर टेंट का नाम रखना गलत है।
Jaipur Lit Fest 2023: 'मुगल टेंट' विवाद! BJP बोली- साहित्य कार्यक्रम में ठीक नहीं मुगल नाम

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक बार फिर विवादों में आ गया है। बीजेपी का आरोप है कि देश की संस्कृति पर हमला करने वाले मुगलों के नाम पर टेंट का नाम रखना गलत है। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सतीश पूनिया ने कहा कि बेहतर होता कि मुगल टेंट का नाम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाता।

साहित्य के नाम पर हो रहे कार्यक्रम में मुगल नाम ठीक नहीं

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि अगर आयोजक मुस्लिम का ही नाम रखना चाहते तो एपीजे अब्दुल कलाम का भी नाम रख सकते थे। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि जिन्होंने देश की संस्कृति पर प्रहार किया। साहित्य के नाम पर हो रहे कार्यक्रम में मुगल नाम ठीक नहीं है। मुगल के स्थान पर महाराणा प्रताप का नाम भी लिखा जा सकता था।

Jaipur Lit Fest 2023: 'मुगल टेंट' विवाद! BJP बोली- साहित्य कार्यक्रम में ठीक नहीं मुगल नाम
Jaipur Lit Fest 2023: साहित्यिक चर्चा से ज्यादा विवादों पर बात! ये है JLF का इतिहास

विधायक रामलाल ने भी साधा निशाना

रामलाल शर्मा और जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि नाम मुगल के बजाय महाराजा सूरजमल या महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जा सकता था। भाजपा नेता राजेश गुर्जर ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के नाम पर क्यों नहीं?

Jaipur Lit Fest 2023: 'मुगल टेंट' विवाद! BJP बोली- साहित्य कार्यक्रम में ठीक नहीं मुगल नाम
Jaipur Lit Fest 2023: 'साहित्य उत्सव के बजाय तमाशा', पूर्व SC जज मार्कंडेय को क्यों कहनी पड़ी यह बात?

भाजपा प्रदेश मंत्री ने साधा आयोजकों पर निशाना

ट्वीट करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने लिखा- जयपुर लिट्रेचर फ़ेस्टिवल में डोम का नाम “मुगल टैंट” रखा गया है । वो भी उस प्रदेश में जहाँ महाराणा प्रताप , पन्नाधाय , मीराबाई जैसे महानायक हुए वहाँ रवीश कुमार , जावेद अख्तर और उनके जैसे कई लोग व्याख्यान दे रहे हैं । @ashokgehlot51जी कहीं हैं आप ?

Jaipur Lit Fest 2023: 'मुगल टेंट' विवाद! BJP बोली- साहित्य कार्यक्रम में ठीक नहीं मुगल नाम
Jaipur Lit Fest 2023: 'धर्मनिरपेक्ष छवि के अनुकूल नहीं मोदी', तब JLF में मोदी पर उठे थे सवाल

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com