Jaipur News: 25 वर्ष पूरे होने पर आभा मॉर्डन सोसायटी का सेलिब्रेशन, पेरेंट्स और पूर्व स्टूडेंट्स हुए शामिल

Jaipur News: पिंजरापोल गोशाला के सुरभि सदन में हुआ रंगारंग कार्यक्रम। सरकारी सेवा में चयनित 35 पूर्व छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।
Jaipur News: 25 वर्ष पूरे होने पर आभा मॉर्डन सोसायटी का सेलिब्रेशन, पेरेंट्स और पूर्व स्टूडेंट्स हुए शामिल
Updated on

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रताप नगर, सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला के सुरभि सदन में आभा मॉर्डन पब्लिक एजुकेशन सोसायटी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर समिति के संस्थापक सदस्यों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में समिति सचिव आभा शर्मा, सदस्य राम शरण शर्मा, भरत नरुका, किरण शर्मा, राजकुमारी शर्मा, हर्षिता शर्मा, आशीष शर्मा, राजेश शर्मा, गौरव जसवानी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डॉक्टर मोहिनी गुप्ता ने अभिभावकों को पेरेंटिंग टिप्स दिए, जिसमें “बच्चों को मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही स्प्राउट्स की को-फाउंडर लवीना जसवानी ने अपना 15 साल का शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव साझा किया।

सचिव आभा शर्मा व राम शरण शर्मा का अभिनंदन

रोटरी क्लब प्रताप नगर के अध्यक्ष कमल शर्मा एवं सचिव मनीष शर्मा व समाजसेवी सुनील शशि अन्ना ने समिति की सचिव आभा शर्मा व राम शरण शर्मा का माला व दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया। इसके बाद विद्यालय की ओर से उन सभी पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिनका सरकारी सेवा में चयन हो चुका।

आरएएस विश्राम मीना, डॉ. विकाश शर्मा, डॉ. राकेश मीना, अशोक यादव (रेलवे), गिरधारी लाल यादव ( महिला बाल विकास मंत्रालय), अशोक चौधरी (लैब असिस्टेंट), अजय महावर (लैब टेक्निसियन), डॉक्टर रामजी लाल मांड्या (एसएमएस हॉस्पिटल), शुभम सैनी (उद्योगपति), पूजा कांवर 3rd ग्रेड अध्यापिका सहित 35 पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com