Jaipur: RSS की भगवा रैली में लगे विवादित नारे, समुदाय विशेष के लोगों ने माणक चौक थाने का किया घेराव; देखें Video

Jaipur News: जयपुर में 4 जून को निकाली गई रैली में विवादित नारे लगाए गए। इसका वीडियो वायरल होने पर समुदाय विशेष के लोगों ने थाने का घेराव कर परिवाद दर्ज कराया।
4 जून को जयपुर में RSS ने निकाली 
थी रैली
4 जून को जयपुर में RSS ने निकाली थी रैली
Updated on

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर शहर में 4 जून को छत्रपति वीर शिवाजी के हिंदू साम्राज्य के 350वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से निकाली गई भगवा रैली में आपत्तिजनक नारे लगाए गए। वाहन रैली में शामिल युवाओं ने एक समाज विशेष के उपनाम के साथ जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाए।

जयपुर शहर के एमआई रोड और चारदीवारी में 4 जून को निकाली गई भगवा वाहन रैली में विवादित नारों का मामला गरमा गया है। रैली के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं । जिसमें खुली जीपों में सवार कुछ युवा एमआई रोड मुख्य सड़क पर आपत्तिजनक नारे लगाते हुए दिखाई और सुनाई दे रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से निकाली गई रैली

छत्रपति शिवाजी के हिंदू साम्राज्य के 350 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गालव नगर, गलता गेट हनुमान मंदिर शनिधाम से गोवर्धन पुरी, लक्ष्मीनारायण पुरी हीदा की मोरी और शहर में होते हुए रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़, सूरजपोल, अनाज मंडी स्थित सीताराम जी के मंदिर पहुंचकर यह दुपहिया और चौपहिया वाहन रैली पूर्ण की थी।

भगवा वाहन रैली में छत्रपति वीर शिवाजी की में एक वाहन झांकी भी सजाई गई थी। जिसमें छत्रपति वीर शिवाजी विराजमान हुए,जो शहर में वाहन रैली के साथ रहे। इस रैली के जरिए हिंदू साम्राज्य की जन जागरूकता फैलाने की बात कही गई थी।

Since Independence पर देखें घटनाक्रम का पूरा Video...

रैली में शामिल हुए 1000 वाहन

जानकारी के अनुसार रैली में लगभग 1000 वाहन और 5000 लोगों के साथ स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। शहर में कई जगह बीजेपी, आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े आमजन ने रैली का पुष्प वर्षा कर कई जगह भव्य स्वागत भी किया था।

साथ ही रैली में जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए। रैली को लेकर गालव नगर संघचालक कैलाश नावरिया ने कहा था कि भगवा वाहन रैली का उद्देश्य छत्रपति वीर शिवाजी के सुशासन को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

समुदाय विशेष के लोगों ने घेरा थाना

रैली से उपजे विवाद के बाद समुदाय विशेष के लोग बुधवार को बड़ी संख्या में माणक चौक थाने पर जमा हो गए और घेराव कर विरोध दर्ज कराया। इस पर पुलिस अधिकारियों ने परिवाद दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार पूर्व में विधायकपुरी थाने में भी इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

उधर, मुस्लिम परिषद राजस्थान के फाउंडर प्रेसीडेंट यूनुस चोपदार ने वायरल हुए वीडियो के फोटो ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लिखा "कृपया ध्यान दें। जयपुर के एमआई रोड पर भगवा रैली में भड़काऊ और संप्रदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने वाले नारे लगाए गए हैं । कृपया मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार करें।

4 जून को जयपुर में RSS ने निकाली 
थी रैली
Love Jihad in Rajasthan: उदयपुर में मो. आसिफ की हिंदू युवती को धमकी- 'बुर्का पहनो वर्ना...'; चुरू में हिंदू बेटी से निसार ने किया रेप
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com